राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,कोटद्वार (गढ़वाल )में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महिला सुरक्षा,शिक्षा एवं स्वास्थ्य,महिला सशक्तिकरण के परिप्रेक्ष्य में भाषण प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन बी०एड०विभाग में किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० डी०एस० नेगी ने दीपप्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस अवसर पर उन्होंने बताया कि महिलाओं की समाज के विकास में उल्लेखनीय भूमिका है। महिलाओं ने सभी क्षेत्रों में अपना परचम लहराया है। प्रो०आर०एस०चौहान, विभागाध्यक्ष,बी०एड०ने इस अवसर पर सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुंभकामनाएं प्रदान करते हुए राष्ट्र निर्माण में महिलाओं के योगदान को रेखांकित किया।

 

इस अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में बी०एड० प्रथम वर्ष के निम्नलिखित प्रशिक्षुकों ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम स्थान शालिनी, द्वितीय स्थान कल्पना एवं संतोषी और तृतीय स्थान पूजा ने प्राप्त किया इसी अवसर पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में निम्न प्रशिक्षकों ने प्रतिभा किया जिसमें प्रथम स्थान कंचन रावत, द्वितीय स्थान नेहा,तृतीय स्थान संयुक्त रूप से सोनाली एवं विकास रावत ने प्राप्त किया और कार्यक्रम संचालन भूपाल राम, बी०एड० प्रशिक्षु ने किया। आभार ज्ञापन डॉ० सुषमा थलेड़ी ने किया। इस अवसर पर प्रो०बी०सी०शाह,डॉ०सुनीलचंद्र बहुगुणा, डॉ० एस०के०आर्य,डॉ० धर्मेंद्र कुमार मौर्य,डॉ०सुनीता नौटियाल,डॉ० धर्मवीर सिंह,सहित भारी संख्या में बी०एड०प्रशिक्षु उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!