प्राथमिक विद्यालय कोटड़ी से हिम ज्योति बालिका आवासीय विद्यालय देहरादून में चयनित द्वय छात्राओं कुमारी अक्षिता रावत एवं कुमारी अवनि गुसाईं के चयन पर विद्यालय में उपस्थित दैनिक जागरण प्रकाशन के जनपद पौड़ी प्रभारी दीपक कुमार जी द्वारा दोनों बालिकाओं को पुरस्कृत किया एवं सभी को मिष्ठान वितरित किया। उनके द्वारा विद्यालय में एक गोष्ठी के दौरान बच्चों को मोबाइल के नफा – नुकसान, उपयोग व दुरुपयोग की जानकारी दी गई तथा आजकल के परिप्रेक्ष्य में रील्स, अनावश्यक वीडियो आदि से आंखों में दबाव, तनाव व मानसिक विकार उत्पन्न होने के साथ सभी बच्चों से दैनिक जीवन में अखबार की महत्ता व उसमें प्रकाशित सामग्री देश विदेश की खबरें,जगहों की जानकारी व सामान्य ज्ञान,शब्द विश्लेषण,भाषाई शुद्धता,कुशल वाचन पठन के प्रति प्रयासरत रहने को निर्देशित किया।इस अवसर पर सहायक अध्यापक डॉ. अम्बिका प्रसाद ध्यानी द्वारा वर्तमान में शिक्षा, सेवा व समाज में महिलाओं की अहम भूमिका पर विस्तृत व्याख्यान प्रेषित किया गया तथा छात्रों के साथ- साथ छात्राओं को बराबरी का दर्जा दिए जाने उन्मुक्त हो अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने की अपील की गई व समय- समय पर सामुदायिक सहभाग की विविध संस्थाओं का आभार व्यक्त किया गया और छात्र हित विद्यालय हित में सहयोग की अपेक्षा की गई।इस अवसर पर लक्ष्मी देवी,बीरा देवी, प्रकाश रावत आदि मौजूद रहे।

