हल्द्वानी। सकारात्मक रहने का सबसे अच्छा तरीका है कि हम चीजों और व्यक्तियों के प्रति आभारी रहें यानि उन्हें धन्यवाद दें। यह कहना था वासुदेव कालेज आफ लॉ के डायरेक्टर डा. चंद्रशेखर जोशी का। डा. जोशी वासुदेव कालेज आफ लॉ कालेज की फ्रेशर्स पार्टी में स्टूडेंट्स को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने छात्राओं को सकारात्मक रहने की सलाह देते हुए कहा कि पढाई के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास भी बहुत जरूरी है। फ्रेशर्स पार्टी में सीनियर्स ने नव आगंतुक छात्र-छात्राओं का स्वागत मस्ती और जोश के साथ परम्परागत तरीके से किया। फ्रेशर पार्टी में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर छात्र-छात्राओं ने धमाल मचाया। जहां एक ओर छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गायन और नाटक के जरिए अपनी रुचि और योग्यता का प्रदर्शन किया तो वही दूसरी तरफ जूनियर नवागुंतक छात्र-छात्राओं ने भारतीय संस्कृति के अनुसार मंच पर आकर अपना परिचय देकर सीनियर्स का स्वागत भी किया। विभिन्न गतिविधियों और प्रतियोगिताओं के आधार पर आरिश सैफी मिस्टर फ्रैशर और आराध्या मिश्रा मिस फ्रैशर चुनी गई। डा. जोशी ने कहा कि जीवन में शिक्षा केवल नौकरी प्राप्त करने अथवा जीविकोपार्जन का साधन नहीं होने चाहिए वरन् हमारे जीवन में शिक्षा का उद्देश्य राष्ट्र और संस्कृति का विकास एवं उन्नति होना चाहिए। कहा कि वो शिक्षा कतई पूर्ण नहीं होती जो राष्ट्र और समाजसेवा के काम न आए। उन्होंने छात्रों को सकारात्मक सोच के साथ निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और कहा कि शिक्षा से ही राष्ट्र का निर्माण और विकास होता है। कहा कि एक शिक्षक ही ऐसा होता है जो समाज की दिशा और दशा दोनों को निर्धारित करता है।
फ्रेशर पार्टी के आयोजन में एलएलबी के सीनियर स्टूडेंट्स योगिता जोशी, अर्शी, इमरान, राहुल आदि ने योगदान दिया। अपने उद्बोधन में डा. चंद्रशेखर जोशी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं में उत्साह व प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है। यह विद्यार्थियों के लिए अच्छा अवसर होता है जब नए और पुराने छात्र एक दूसरे के साथ आपसी तालमेल, भाई-चारा और स्नेह के बंधन में बंधते हैं। एलएलबी की सीनियर स्टूडेंट योगिता जोशी ने कहा, कॉलेज में किसी भी प्रकार की रैगिंग नहीं हो रही है और नवागंतुक छात्र-छात्राओं को बेहतर माहौल मुहैया कराने में सीनियर स्टूडेंट्स पूरा सहयोग प्रदान करेंगे। इस मौके पर समस्त छात्र-छात्राओं के साथ वासुदेव कॉलेज ऑफ लॉ के सभी शिक्षकगण डॉ माधवी जोशी,डॉ. निधी काण्डपाल, जर्नादन सिंह, संदीप यादव, कपित नैनवाल, अभिमन्यु गांधी, हेमा दरम्वाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहें।