उत्तराखण्ड ज़रा हटके

उत्‍तराखंड में पंजाबी गायक जस्सी गिल ने बांधा समां,फैन्स की उमड़ पड़ी भीड़….

ख़बर शेयर करें -

उत्‍तराखंड-भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस के हल्का बल प्रयोग से भगदड़ मचने लगी। जिसके कारण बैरिकेडिंग और कुर्सियां टूट गई। अधिकतर लोग कुर्सी पर चढ़कर थिरक भी रहे थे। दर्शकों का कहना है कि यदि व्यवस्था नहीं थी तो बड़े स्टार को बुलाने की जरूतर नहीं थी।उत्तरायणी मेले में आए पंजाबी गायक जस्सी गिल और बब्बल राय की सुपर नाइट में मेलार्थी जमकर थिरके। 1500 लोगों के बैठने के स्थान पर पांच हजार से अधिक लोग पहुंच गए।

 

यह भी पढ़ें 👉  डी०एस०बी० परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय सरस्वती विद्यामंदिर हल्द्वानी में आयोजित की गयी जनपद स्तरीय  प्रतियोगिताएं…….

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल का प्रयोग करना पड़ा। युवा वर्ग उनके गीतों में थिरकते रहे।ऐतिहासिक नुमाइशखेत मैदान बीते रविवार की रात आठ बजे ही भरने लगा। कई दर्शक बैठने के लिए स्थान नहीं मिला और वह मन मानकर वापस लौट गए।लगभग साढ़े नौ बजे से उनका कार्यक्रम शुरू हुआ।इसके बाद भी लोग मेलास्थल की ओर जा रहे थे। रात 10 बजे वहां भीड़ उमड़ पड़ी। कलाकारों ने अपना जादू बिखेरना शुरू किया लोग अपनी जगह पर ही थिरकने लगे। 10 से 25 वर्ष तक उम्र के लड़के-लड़कियां जस्सी के गीतों को भी गुनगुनाते रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की बिजली अडानी के हाथों में गिरवी : जितेन्द्र सरस्वती

 

जनता की ताली कलाकारों का लगातार हौसला बढ़ा रही थी। जस्सी ने कुड़ी सपने में आंदिए, जीने मार सुनिया, तू बोलती न बोलती तेरा यार बोलता आदि पंजाबी गीत गाए। इसके बाद उन्होंने दर्शकों का स्वाद बदला और धीरे धीरे से मेरी जिंदगी में आना जैसे हिंदी फिल्मो के गीत आए। बब्बल राय ने आंखों बिछ सारे आंसू बिछ, छोटे छोटे दिल गदगद हो गई जांदे, ले हम्मा हम्मा रे खुद की पायल गुड़िया पंजाबन दिल मेरा ले गई सोणा- सोणा आदि गानों से सभी दर्शकों को गदगद कर दिया। गिल ने जब जिद है प्यार न नसीबा न, होवे लक्की होई साजिदा, और नान स्टाप गीत भी गाए।

Leave a Reply