हल्द्वानी- राष्ट्र से विकास समिति का  पथ संचलन लक्ष्मी शिशु मंदिर से प्रारंभ होकर सरस्वती शिशु मंदिर पर समापन हुआ…….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- राष्ट्र से विकास समिति का  पथ संचलन लक्ष्मी शिशु मंदिर से प्रारंभ होकर बरेली रोड होता हुआ रेलवे बाजार नया बाजार प्रेम सिनेमा के पीछे मीरा मार्ग होते हुए वापस सरस्वती शिशु मंदिर पर समापन हुआ यह यह पथ संचालन की शुरुआत माननीय लक्ष्मी बाई केलकर ने 1936 में नागपुर के एक छोटे से गांव वर्धा से शुरुआत की थी उन्होंने इस संगठन की शुरुआत पांच छोटी बच्चियों से लेकर विजयदशमी के दिन स्थापना की और आज यह संगठन संपूर्ण भारत में ही नहीं अन्य देशों में भी बड़े रूप में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है

जिसमें संचालन के साथ-साथ समिति का स्थापना दिवस बहुत से सांस्कृतिक और कार्यक्रम के साथ बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है समिति की उद्देश्य महिलाओं को शारीरिक मानसिक बौद्धिक संस्कृत विचारों को वोट करके पुणे परिवार समाज और राष्ट्र के लिए अपना लक्ष्य पूरा करने के लिए उन्हें तैयार किया जाता है कार्यक्रम में राष्ट्र सेवा समिति की क्षेत्र कार्यवाही का श्रीमती नीमा अग्रवाल की अगवाई में यह पथ संचलन का कार्यक्रम संपूर्ण किया गया

इस अवसर पर मुख्य वक्ता श्रीमती बेला तोलिया जिला पंचायत अध्यक्ष और मुख्य अतिथि श्रीमती सोनिया बलम स्कूल डायरेक्टर की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही राष्ट्र सेवा समिति की क्षेत्र प्रमुख श्रीमती नीमा जी के साथ श्रीमती किरण किरण जी बीना जी, भगवती जी चमन जी हेमलता जी ज्योति कश्यप जी विमल जी अर्चना कश्यप जी यशोदा जी बबीता जी अलका सक्सेना रेनू जुनेजा और सभी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर के हिस्सा लिया और अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!