उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

सरदार भगत सिंह महाविद्यालय में डिग्री कॉलेज के छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष सचिव सीट पर विद्यार्थी परिषद को मिली जीत… 

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-सरदार भगत सिंह महाविद्यालय में डिग्री कॉलेज छात्र संघ चुनाव काफी उठा पटक वाला रहा जिसमे विद्यार्थी परिषद की ओर से अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे गौतम पपनेजा शुरुवाती दौर में कड़ी टक्कर रही लेकिन अंतिम चरण में गौतम पपनेजा 135 वोट से चुनाव जीतने में कामयाब रहे। वही चुनाव जीतने के बाद उनके सैकड़ो समर्थकों ने कॉलेज के बाहर ताता लग गया।

 

और शपथग्रहण के बाद गौतम पपनेजा ओर निर्विरोध सचिव रोहित भट्ट सांस्कृतिक सचिव दीपक भट्ट अपने समर्थकों के साथ विधायक शिव अरोरा के कार्यालय पहुँचे जहां उन्होंने विधायक शिव अरोरा का इस भव्य ऐतिहासिक जीत के लिये आभार व्यक्त किया। वही रुद्रपुर की राजनीति में मैनेजमेंट गुरु कहे जाने वाले विधायक शिव अरोरा भी चुनाव को लेकर पूरी कमर कसे हुए थे उन्होंने पूरी गर्मजोशी से अध्यक्ष सचिव का अपने कार्यालय पर स्वागत किया।

यह भी पढ़ें 👉  कुंडेश्वर रोड स्थित समर स्टडी सिटी हॉल के सक्षम व दीपांशी का अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयन

 

विधायक शिव अरोरा ने कहा संग़ठन की ताकत और कार्यकर्ताओं की लगन से यह विजय प्राप्त हुई है आपको बता दे विधायक शिव अरोरा चुनावी प्रबंधन के मास्टर माने जाते हैं ओर उन्होंने छात्र संघ चुनाव में भी काफी बैठकों के माध्यम से चुनाव को जीत की ओर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विधायक ने दोनों जीते प्रत्याशियों को बधाई दी ओर कहा निश्चित रूप से आप छात्र हित मे कार्य करते हुए विद्यार्थी परिषद की विचारधारा को आगे बढ़ते हुए कार्य करेगे।

यह भी पढ़ें 👉  ध्वजपूजन के साथ विधिवत श्री रामलीला  की लालकुआं में रिहर्सल हुई शुरू……

 

इस दौरान विधायक कार्यालय पर देर रात तक ढोल नगाड़ों पर समर्थकों द्वारा जमकर नाच गाना हुए। वही इस दौरान, भाजपा जिला महामन्त्री अमित नारंग, उपेंद्र चौधरी, सूरेश कोली, हिमांशु शुक्ला, नवीन पांडेय,सुशील यादव, प्रीत ग्रोवर, मोहित कक्कड़, मयंक कक्कड़, योगेश वर्मा, रचित सिंह, सुनील यादव, धर्मेंद्र आर्य, ललित बिष्ट, बिटू चौहान व बडी संख्या में अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply