उत्तराखण्ड ज़रा हटके

राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कब्जा शिवम् डोबरियाल बने अध्यक्ष……

ख़बर शेयर करें -

भाबर- राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में  छात्र संघ चुनाव 2023-24  के मतदान के संबंध में छात्रसंघ प्रभारी डॉ0 विनय देवलाल ने  बताया की महाविद्यालय में कुल 496 मतदाताओं में  328 छात्रा व 168 छात्र हैं । मतदान हेतु महाविद्यालय में तीन बूथ तैयार किए गए थे जिनमें प्रथम बूथ पर 126 द्वितीय बूथ पर 90 व तीसरे बूथ पर 101 मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया अतः कुल 317 मतदाता छात्र छात्राओं  ने शांतिपूर्ण तरीके से मतदान किया।

 

यह भी पढ़ें 👉  देह व्यापार के संचालन में लिप्त एक बड़े गिरोह का हुआ पर्दाफाश, पुलिस ने महिला सरगना सहित 05 को किया गिरफ्तार.....

महाविद्यालय में कुल 64 प्रतिशत मतदान हुआ, अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी रहे शिवम डोबरियाल को कुल 178 मत व अभिषेक सिंह को कुल 124 मत प्राप्त हुए,उपाध्यक्ष पद की प्रत्याशी रेशमा को कुल 185 मंजू को कुल 117 सचिव पद पर प्रत्याशी सौरभ चैहान को कुल132 सुदीप को कुल 176 सहसचिव पद पर प्रत्याशी आरुषि केष्टवाल को कुल 189 विशाल को कुल 116 तथा कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी दीपक चन्द्र को कुल185 ,वैशाली नेगी को 125 मत प्राप्त हुए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की बिजली अडानी के हाथों में गिरवी : जितेन्द्र सरस्वती

 

अतः अध्यक्ष पद पर शिवम डोबरियाल, उपाध्यक्ष पद पर रेशमा, सचिव पद पर सुदीप, सहसचिव पद पर आरुषि केष्टवाल, कोषाध्यक्ष दीपक चन्द्र  विजयी रहे। परिणाम घोषणा के पश्चात् महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 विजय कुमार अग्रवाल  जी द्वारा समस्त नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलवायी गयी।

Leave a Reply