उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी महोदय के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु  उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने तथा अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने हेतु कोतवाली रुद्रपुर व कोतवाली जसपुर तथा थाना कुंडा पुलिस द्वारा पैरामिलिट्री के साथ निकाला गया

 

फ्लैग मार्च भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु जारी दिशा निर्देशो के क्रम कोतवाली रुद्रपुर ,कोतवाली जसपुर ,थाना कुंडा पुलिस द्वारा पैरामिलिट्री के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया इस दौरान क्षेत्र के लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग  करते हुए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की भी अपील की गयी। फ्लैग मार्च के माध्यम से आम जनता को निष्पक्ष मतदान करने के लिए आश्वस्त किया गया

 

वहीं दूसरी ओर असामाजिक व अराजक तत्वों को सख्त हिदायत दी कि चुनाव के दौरान यदि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी/कानून व्यवस्था प्रभावित करने के प्रयास किए जाएंगे तो ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर से कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। फ्लैगमार्च मे सभी अधिकारी व थानो का समस्त फोर्स सम्मिलित रहा, पुलिस बल व पैरामिलिट्री फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया गया व फ्लैग मार्च के माध्यम से आम जनता को निष्पक्ष एवम भयमुक्त मतदान करने के लिए आश्वत किया।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!