उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

दर्जनों की संख्या में आक्रोशित पार्षदों ने धरना प्रदर्शन कर नगर निगम के खिलाफ काटा जमकर हंगामा….

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-(सुनील शर्मा) काशीपुर के नगर निगम परिसर में सोमवार को दर्जनों की संख्या में पार्षदों ने धरना प्रदर्शन कर जमकर हंगामा काटा। इस दौरान पार्षदों ने नगर आयुक्त विवेक राय के खिलाफ़ नारेबाजी की। धरनास्थल पर बैठे आक्रोशित पार्षद और पार्षद संघ के पूर्व अध्यक्ष अनिल चौहान ने कहा कि नवम्बर में टेंडर होने दो महीने के बाद भी आज तक किसी भी ठेकेदार को कार्यादेश नहीं मिला है।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बेस अस्पताल में स्वास्थ्य जांच की नई दरें जल्द होंगी लागू.....

जिसका खामियाजा पार्षदों को भुगतना पड़ रहा है क्योंकि जनता पार्षदो से ही पूछती है कि कब तक सड़कों का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि हमारा काम टेंडर करने का था जो कि हमारे द्वारा कर दिया गया है अब आगे का काम निगम के अधिकारियों का है कि वह ठेकेदारों को जल्दी से जल्दी वर्कऑर्डर दें। उन्होंने कहा कि पूर्व में टेंडर देने के बाद 8 से 10 दिन के अंदर वर्क आर्डर दे दिया जाता था। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि दीपों के पर्व दीपावली के अवसर पर स्ट्रीट लाइटें नहीं उपलब्ध करवा पाए।

यह भी पढ़ें 👉  डीएसबी परिसर में मनाया गया शिक्षक दिवस……..

उन्होंने नगर निगम पर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर में खंभों से 50 प्रतिशत से ज्यादा लाइटें गायब हैं। उन्होंने नगर निगम के वार्डों में सफाई कर्मियों की कमी को भी मुद्दा बताते हुए कहा कि एक एक वार्ड काफी बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है और पार्षदों को 5-5 सफाई कर्मियों से काम चलाना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  किसके दबाव में मुकेश को गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस, अहम सुबूतों से भरा पड़ा है आरोपी का मोबाइल

 

वहीं मनोनीत पार्षद पुष्कर सिंह बिष्ट ने कहा कि नगर निगम में किसी तरह का धरातल पर कोई  होना है। उन्होंने कहा कि 13 करोड़ की कीमत के टेंडर पास हो चुके हैं लेकिन अभी तक किसी भी ठेकेदार को कोई भी वर्क आर्डर नहीं मिला है। जिससे वार्डवासी परेशान हैं और जनता त्रस्त हो चुकी है।

Leave a Reply