उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

राम हर जगह विराजमान है और भगवान से इस कथा के परम ज्ञानी है……

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- श्री राम लला की अयोध्या में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर से शुरू श्री राम कथा का भव्य आयोजन काशीरामपुर डिफेंस कॉलोनी वार्ड नंबर 8 मैं किया जा रहा है, जिसमें कथा वाचक आचार्य गणेश प्रसाद मंमगाई (भागवत भास्कर) के मुखारविंद से चल रही श्री राम कथा की अमृतमयी वर्षा हो रही है, जिसमें कहा गया की श्री राम हर जगह विराजमान है और भगवान से इस कथा के परम ज्ञानी है,

 

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय महाविद्यालय कंवघाटी कोटद्वार में किया गया दीक्षारंभ छात्र प्रेरणा कार्यक्रम का आयोजन……..

वक्ता है श्रोता है, बिना शिव के राम जी को समझना कठिन है जो शिवमय  हो गया वहीं राम भक्त बन सकता है , कथा मेंइस अवसर पर सती प्रसंग एवं शिव विवाह में कथा राम जन्म में महोत्सव सभी राम भक्त उल्लास और भक्ति और भाव से श्रवण किया। कथा में राम जन्म का मनमोहक दृश्य झांकी के रूप में प्रस्तुत किया गया जिसका सभी भक्तजनों ने आनंद लिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी महानगर मै राज पैलेस होटल मै हुई एक बैठक.......

 

कथावाचक आचार्य गणेश प्रसाद मंमगाई जी मैं सभी भक्तजनों का आभार व्यक्त किया। श्री राम कथा का आयोजन सफल बनाने में काशीरामपुर वार्ड नो के नि वर्तमान पार्षद प्रवेंद्र सिंह रावत एवं सामाजिक कार्यकर्ता सूबेदार मेजर विजयपाल सिंह रावत जी का सहयोग रहा। आज कथा का पांचवा दिन संपन्न रहा।

Leave a Reply