उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

कड़ाके की ठण्ड से राहत दिलाने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने कर दिये शुरू…. 

ख़बर शेयर करें -

नगर निगम ने शहर में सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने कर दिये शुरू…

रूद्रपुर-कड़ाके की ठण्ड और शीत लहर से राहत दिलाने के लिए नगर निगम ने शहर में सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने शुरू कर दिये हैं। मेयर रामपाल सिंह के निर्देश पर नगर निगम कर्मचारियों ने इंदिरा चौक, बस स्टैंड, भगत सिंह चौक, गांधी पार्क, बालाजी द्वार,श्रमिक अड्डा, सिडकुल ढाल, अटरिया मोड़ सहित कई स्थानों पर अलाव जलाये हैं। मेयर रामपाल ने बताया कि कुछ दिनों से घने कोहरे और शीत लहर के बाद अचानक ठण्ड बढ़़ गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  किच्छा विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत शातिंपुरी नंबर चार में इन दिनों तेजी से फल-फूल रहा है अवैध खनन का कार्य…….

 

आने वाले दिनों में शीत लहर का प्रकोप और बढ़ने की संभावना है। इसी को देखते हुए राहगीरों को ठण्ड से राहत दिलाने के लिए नगर निगम ने सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की है। सर्दियों तक यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा। उन्होनें बताया कि ठण्ड को देखते हुए नगर निगम के माध्यम से रेन बसेरा में भी सभी व्यवस्थायें दुरूस्त कर दी गयी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने धोखाधड़ी कर राजस्थान में छुपे पांच हजार के ईनामी अपराधी को किया गिरफ्तार......

 

मेयर रामपाल ने लोगों से ठण्ड से खुद भी अपना बचाव करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा अभी भी कम नहीं हुआ है, इसको लेकर भी सावधान रहने की जरूरत है। साथ ही सर्दियों में बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि सुबह शाम कोहरे के कारण के कारण सड़कों पर आवागमन प्रभावित हो रहा है। बहुत अधिक जरूरत पड़ने पर ही रात को घरों से निकलें, और कोहरे में वाहनों को धीमी गति से ही चलायें।

Leave a Reply