नई दिल्ली- पठानकोट हमले के मास्टर माइंड की पाकिस्तान में गोली मार कर हत्या कर दी गई है। मारा गया आतंकी जैश ए मोहम्मद का सदस्य था और एनआईए की मोस्ट वांटेड लिस्ट में मोस्ट वांटेड आतंकी था। बताया जा रहा है कि जब शाहिद सियालकोट की एक मस्जिद के बाहर खड़ा था तभी अज्ञात लोगों ने उस पर गोलियां बरसा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 2 जनवरी, 2016 को जैश के आतंकियों ने पठानकोट में एयरबेस पर हमला हुआ था जिसमें 7 जवान शहीद हो गए थे। हमले की जिम्मेदारी जैश ए मोहम्मद ने ली थी।
हमले का मास्टर माइंड शाहिद लतीफ ही था। हमले के बाद सेना हुए हमले में 7 जवान शहीद हो गए थे। हमले के बाद 36 घंटे तक चलाए गए एनकाउंटर में पांच आतंकी ढेर कर दिए गए थे। लतीफ पर उन आतंकियों में भी शामिल होने का आरोप है, जिन्होंने 1999 में इंडियन एयरलाइंस के विमान को अगवा किया था। लतीफ नवंबर 1994 में भारत में गिरफ्तार हुआ था और उसे साल 2010 में सजा पूरी करने के बाद वाघा के रास्ते पाकिस्तान भेज दिया गया था। इसके बाद वह भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने लगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें