उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी में हुआ अंडर 17 बालक हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन….

ख़बर शेयर करें -

राज्य की 15 टीमें लगभग 200 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग……

हल्द्वानी- राज्य स्तरी अंडर 17 बालक हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडियम खेल विभाग ज़िला योजना के अंतर्गत रसिका सिद्दीकी ज़िला क्रीड़ा अधिकारी हल्द्वानी के दिशा निर्देश में हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें राज्य की15 टीमें जिसमें लगभग 200 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जा रहा है गुरुवार को उद्घाटन मैच हरिद्वार वर्सेस कोटद्वार दूसरा मैच अल्मोड़ा वर्सेस रुद्रप्रयाग तीसरा मैच उत्तरकाशी वर्सेस रानीखेत चौथा मैच स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून वर्सेस टनकपुर के मध्य खेला गया जिसमें सभी टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन हुए कर्मसः हरिद्वार 1–0 रुद्रप्रयाग 4–0 , गोल करते हुए विजय होकर अगले चक्र में प्रवेश किया।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग को स्कूटर सवार ने मारी टक्कर, हालत गंभीर.....

 

उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि कुमाऊं आयुक्त माननीय दीपक रावत जी आई ए एस, और  विशिष्ट अतिथि राजेंद्र सिंह रावत भारतीय ओलंपिक खिलाड़ी हॉकी विशेष अतिथि हेम कांडपाल जी कोषागार अधिकारी थे जिनका ज़िला कीड़ा अधिकारी ने फूल बुके स्मृति चिन्ह देकर स्वागत अभिनंदन किया गया मुख्य अतिथि जी ने अपने संबोधन में सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी मुख्य अतिथि ने टूर्नामेंट का बेस्ट गोलकीपर को स्वयं पुरस्कार देने कि घोषणा की है और समय-समय पर इसी तरह हर ग्रुप के खेलों का आयोजन होते रहे इन्हीं टूर्नामेंटों से प्रतिभावान खिलाड़ियों का टैलेंट देखने को मिलता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (दुखद) यहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बच्ची को रौदा......

 

यही खिलाडी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का नाम रोशन करते हैं समारोह में किशोर बाफिला उत्तराखंड हॉकी एसोसिएशन उपाध्यक्ष,  नरेंद्र सिंह बाफिला उत्तरांचल हॉकी महामंत्री, विनय जोशी अध्यक्ष अखिल भारतीय जु -जित्सु एसोसिएशन ,विनोद वर्मा सहायक निदेशक खेल कुमाऊं, लोकेश नेगी अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी, जानकी कार्की और बबीता बिष्ट उप क्रीड़ा अधिकारी ,त्रिलोक जीना क्रिकेट कोच ,किशोर पाल और गौरव खोलिया फुटबॉल कोच, विमला रावत बॉक्सिंग कोच, संंघो से आए हुए अंपायर रेफरी ,ऑफिशियल, स्टेडियम स्टॉप ,खेल प्रेमी जनता और खिलाड़ी आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की बिजली अडानी के हाथों में गिरवी : जितेन्द्र सरस्वती

 

टूर्नामेंट पर्यवेक्षक  जुबेर अहमद उप कीड़ा अधिकारी गुरुवार के मैच के अंपायर भानु प्रकाश अग्रवाल, विकास पंत, गोविंद लटवाल, दीपक मेहरा ,सौरभ सिंह पटवाल, टेक्निकल में गोविंद लटवाल हॉकी कोच दीपक मेहरा,,त्रिभुवन वरुण बेलवाल उप कीड़ा अधिकारी ने बताया कि कल प्रातः 10:00 बजे से पहला मैच पिथौरागढ़ वर्सेस देहरादून दूसरा काशीपुर वर्सेस चमोली तीसरा टेहरी वर्सेस हरिद्वार के मध्य मैैच खेलें जाएंगे टीमें ग्राउंड में समय से पहुंचना सुनिश्चित करे।मैच का संचालन डीएन कांडपाल जी ने किया।

Leave a Reply