उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रप्रयाग

गौरीकुंड में एक बार फिर हुआ भूस्खलन,चपेट में आए तीन नेपाली मूल के बच्चे…… 

ख़बर शेयर करें -

रुद्रप्रयाग-बुधवार सुबह गौरीकुंड में एक बार फिर से भूस्खलन हुआ है और इसमें दो बच्चों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक इस भूस्खलन की चपेट में तीन नेपाली मूल के बच्चे आए थे, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों में दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक का इलाज जारी है।

 

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय राजमार्ग में सोयाबीन फैक्ट्री के बाहर बेतरतीब खड़े वाहन और सड़क पर बेखौफ घूम रहे आवारा मवेशी बने हादसों का सबब......

गौरीकुंड में पांच दिन के भीतर भूस्खलन की यह दूसरी घटना है।रुद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया कि बुधवार सुबह गौरीकुंड के गौरी गांव में भूस्खलन हुआ। नेपाली मूल के तीन बच्चे भूस्खलन की चपेट में आने से दब गए। तीनों बच्चों को स्थानीय पुलिस, एनडीआरएफ व स्थानीय लोगों की मदद से गौरीकुंड हॉस्पिटल में उपचार हेतु लाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पत्नी और नवजात की मौत के सदमे में जहर खाकर दे दी जान, शोक में डूबा परिवार.....

 

जहां दो बच्चों को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित किया गया एक का उपचार किया जा रहा है। बच्चों का पिता सत्यराज अपने गांव नेपाल गया है। मां जानकी बच्चों के साथ ही डेरे में सो रही थी। जानकी मलवे आने के बाद डेरे से बाहर सकुशल निकल आई थी जबकि बच्चे मलबे में दबे रह गए।

Leave a Reply