गौरीकुंड में एक बार फिर हुआ भूस्खलन,चपेट में आए तीन नेपाली मूल के बच्चे…… 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रप्रयाग-बुधवार सुबह गौरीकुंड में एक बार फिर से भूस्खलन हुआ है और इसमें दो बच्चों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक इस भूस्खलन की चपेट में तीन नेपाली मूल के बच्चे आए थे, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों में दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक का इलाज जारी है।

 

गौरीकुंड में पांच दिन के भीतर भूस्खलन की यह दूसरी घटना है।रुद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया कि बुधवार सुबह गौरीकुंड के गौरी गांव में भूस्खलन हुआ। नेपाली मूल के तीन बच्चे भूस्खलन की चपेट में आने से दब गए। तीनों बच्चों को स्थानीय पुलिस, एनडीआरएफ व स्थानीय लोगों की मदद से गौरीकुंड हॉस्पिटल में उपचार हेतु लाया गया।

 

जहां दो बच्चों को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित किया गया एक का उपचार किया जा रहा है। बच्चों का पिता सत्यराज अपने गांव नेपाल गया है। मां जानकी बच्चों के साथ ही डेरे में सो रही थी। जानकी मलवे आने के बाद डेरे से बाहर सकुशल निकल आई थी जबकि बच्चे मलबे में दबे रह गए।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!