हल्द्वानी- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश के बाद जिला न्यायाधीश सुबीर कुमार के निर्देशन में सचिव बीनू गुलयानी और पुलिस टीम ने विभिन्न बैंकों में जाकर साइबर अपराध से बचाव की जानकारी दी। तीन दिवसीय विशेष साइबर जागरूकता अभियान के तहत सीओ सुमित पांडे ने बैंक अधिकारियों और अन्य लोगों को विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध, वायरस, हनीट्रैप, डिजिटल अरेस्ट, एआई टूल, आधार संबंधी अपराध, साइबर सिक्योरिटी, डीप फेक और विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों की जानकारी दी। साथ ही साइबर अपराध से बचने के तरीके बताए। सचिव बीनू गुलयानी ने यौन उत्पीड़न, निवारण एवं रोकथाम आदि की जानकारी दी।


