क्राइम देश-विदेश

नकली करेंसी के मामले में गिरफ्तार हुए दो शातिर भाई…..

ख़बर शेयर करें -

शामली में ढाई माह पहले मकान से बरामद हुई छह लाख आठ हजार 300 रुपये की नकली करेंसी के मामले में फरार चल रहे दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया। एसटीएफ ने उस समय एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया था। अभी इस प्रकरण में दो आरोपी फरार चल रहे हैं। शहर कोतवाली क्षेत्र में नौकुआं रोड बर्फ वाली गली में दो अगस्त को एसटीएफ की टीम ने मकान पर छापा मारकर छह लाख आठ हजार 300 रुपये की नकली करेंसी बरामद की थी।

 

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने शातिर चोर को शत-प्रतिशत माल के साथ किया गिरफ्तार…..

इनमें 100 के 1941 और 50 के 8284 नकली नोट थे। एसटीएफ ने मौके से इमरान को गिरफ्तार किया था और उसके कब्जे से मोबाइल फोन बरामद किया था। इस मामले में एसटीएफ के निरीक्षक प्रशांत कपिल की तरफ से शहर कोतवाली में इमरान, उसके भाई बिलाल व तसलीम व इसी मोहल्ले के तहसीम उर्फ मोटा और कांधला निवासी नफीस के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस प्रकरण की जांच बाबरी थाना प्रभारी निरीक्षक सीमा शर्मा कर रही हैं।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी जेल में बंद मुकेश बोरा का एक और मददगार फंस चुका है पुलिस के चंगुल में......

थाना प्रभारी ने बताया शुक्रवार की रात को सूचना के आधार पर इस मामले में वांछित चल रहे इमरान के दोनों भाई बिलाल व तसलीम को उनके घर के नजदीक से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में तहसीम उर्फ मोटा और नफीस अभी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेने की तैयारी है। न्यायालय से रिमांड स्वीकृत होने के बाद आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी।

 

नकली करेंसी के मामले में गिरफ्तार हुए दोनों भाई बिलाल व तसलीम से पुलिस व खुफिया टीमों ने पूछताछ की। दोनों आरोपी भाईयों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बाबरी थाना प्रभारी ने बताया पूछताछ में दोनों आरोपी भाईयों ने बताया कि कांधला निवासी नफीस से उसके भाई इमरान की जान पहचान थी। नफीस ही उन्हें नकली नोट लाकर देता था। एक लाख रुपये के नकली करेंसी को असली के 55 हजार रुपये में बदलने की उनकी योजना थी।

Leave a Reply