उत्तराखण्ड

बसंती मंदिर संजय नगर खेड़ा में अखंड हरी नाम संकीर्तन शुरू……

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- बसंती मंदिर संजय नगर खेड़ा में श्री सनातन दास गोस्वामी व भाईचारा एकता मंच की संजय नगर खेड़ा की अध्यक्ष आरती के द्वारा आयोजित द्वितीय अखंड हरि नाम संकीर्तन विधिवत रूप से शुरू हो गया ।

इस अवसर पर पहुंचे भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष के पी गंगवार ने बसंती मंदिर कमेटी के पदाधिकारी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। आपको बताते चलें कि इससे पूर्व सुबह संकीर्तन के शुभारंभ के अवसर पर निकली कलश यात्रा का विधिवत पूजन कर भाईचारा एकता मंच की प्रदेश महामंत्री रेनू जुनेजा ने शुरुआत की थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में मिला डेंगू का पहला रोगी दूसरे संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट आना बाकी, ये हैं लक्षण और बचाव के उपाय......

 

कलश यात्रा में सैकड़ो महिलाओं ने हिस्सा लिया जिसमें भाईचारा एकता मंच की ओर से सुमन पन्त, शील चौधरी काजल राघव, आरती मौर्य, कंचन मौर्य आदि ने भी प्रतिभा किया। कलश यात्रा के समापन के बाद  बिधिबत रूप से पूजा अर्चना के बाद अखंड श्रीनाम संकीर्तन का शुभारंभ हुआ ।इस मौके पर पहुंचे भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ने अखंड हरी नाम संकीर्तन के पदाधिकारी के साथ-साथ

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के चर्चित रेलवे मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज फिर हुई सुनवाई……

 

बसंती मंदिर कमेटी के पदाधिकारी रविंद्र विश्वास, अंशु विश्वास, प्रदीप विश्वास ,मानिक विश्वास, विजय यादव, चंदन डाली, अजीत सिंह, साधन विश्वास, सुधांशु सिंह, गौतम कला,  नितिन दास, नितिन राय आदि का अंग वस्त्र देकर सम्मान किया इस मौके पर भी भाईचारा एकता मंच की प्रदेश महामंत्री रेनू जुनेजा, कविता मंडल, संध्या गायन सहित तमाम लोग मौजूद रहे

Leave a Reply