उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

 इग्नू ने असाइनमेंट और प्रोजेक्ट जमा करने की आखिरी तारीख बढ़ाई….

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल-सूचित किया जाता है कि इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्ववविद्यालय (इग्नू) के टीईई जून, 2022 के लिए असाइनमेंट, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, फील्ड वर्क जर्नल (प्रैक्टिकम) और इंटर्नशिप रिपोर्ट आदि जमा करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2022 तक बढ़ा दी गई है।यह भी सूचित किया जाता है कि इग्नू की टर्म एंड परीक्षाएं 22 जुलाई 2022 से आयोजित होने वाली हैं, और ये 5 सितंबर 2022 तक समाप्त हो जाएंगी। इन परीक्षाओं की समय सारणी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

जो शिक्षार्थी टीईई जून 2022 के लिए अपना परीक्षा फॉर्म नहीं भर सके और जो अपनी वैधता के अंतिम चरण में हैं, उन्हें तुरंत क्षेत्रीय केंद्र से संपर्क करने की सलाह दी जाती है।इग्नू के सत्र जुलाई 2022 हेतु प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। इग्नू की बेवसाइट पर दिये गये लिंक https://ignouadmission.samarth.edu.in/ के माध्यम से दिनाँक 31 जुलाई, 2022 तक आवेदन किया जा सकता है।इग्नू में वर्तमान में जुलाई 2022 हेतु पुनःपंजीकरण (रि-रजिस्ट्रेशन) की भी प्रक्रिया चल रही है । पुन: पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2022 तक बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  महिलाओं के लिए आपत्तिजनक शब्द कहने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

श्री गीता सत्संग आश्रम नैनीताल में पूजनीय बुआ तारा जोशी की पुण्य तिथि पर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है के सी पंत दीपक त्यागी डॉक्टर महेंद्र राणा को संरक्षक ,अध्यक्ष देवेंद्र जोशी ज्येष्ठ उपाध्यक्ष दीप गुरुरानी कनिष्ठ उपाध्यक्ष अमिता साह,महासचिव जगदीश लोहनी ,उपसचिव सावित्री सनवाल ,कोषाध्यक्ष सुमन साह ,उप कोषाध्यक्ष मुन्नी जोशी ,संगठन मंत्री बसंती मेहरा प्रबंधक मुन्नी भट्ट कार्यकारिणी सदस्य राधा साह को चुना गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तम नगर स्थित गुरूद्वारे डेरा माधोपुर के बाबा नजर सिंह व संगत द्वारा डॉ.रेनू शरण को किया सम्मानित......

बैठक में भगवती रावत ,रीता बुदलाकोटी ,पार्वती भट्ट अलका चौधरी,हेमलता पांडे ,पुष्पा जोशी ,उषा सह ,भगवती जोशी ,पुष्पा बावड़ी,हेमा जोशी ,राधिका लोहनी ,भगवती नौटियाल आदि उपस्थित रहे । सीआरएसटी ओल्ड बॉयज क्लब तथा श्री राम सेवक सभा ने सभी पदाधिकारियों को बधाई दी है।

Leave a Reply