हल्द्वानी। (शेर अफगान) हीरानगर वार्ड नंबर 17 से निर्दलीय प्रत्याशी एडवोकेट हिमांशु जोशी ने हीरानगर में कार्यालय का उद्घाटन कर जनसम्पर्क अभियान चलाया। जनसम्पर्क अभियान से पूर्व उत्थान मंच स्थित गोलज्यू मंदिर से आशीर्वाद लेकर उन्होंने अपने चुनाव प्रचार का श्रीगणेश किया। गोलज्यू मंदिर में मत्था टेकने के बाद उन्होंने हीरानगर में डोर-टू-डोर जनसम्पर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों के साथ लोगों के घर पर दस्तक देते हुए लोगों को अपनी प्राथमिकता रखी। लोगों ने उनके समुख वार्ड की विभिन्न समस्याएं रखी। कालोनीवासियों ने नहरों की सफाई, नशेड़ियों और अवैध नशा, कालोनी में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने, पार्क का सौन्दर्यीकरण, वार्ड में विकासोन्मुखी कार्य आदि पर उनका ध्यान आकृष्ट किया।
![](https://uttarakhandkhabarnama.com/wp-content/uploads/2025/01/300x250.jpeg)
जोशी ने लोगों से वादा किया गया कि वे वार्ड की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करेंगे और वार्ड 17 को आदर्श वार्ड बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोडी जायेगी। उन्होंने कहा कि वे विकाय के लिए ही आये हैं और विकास के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा। अगर जनता ने उनका साथ दिया तो वार्ड में विकास के नये आयाम देखने को मिलेंगे। उन्होंने आगामी 23 जनवरी को होने वाले चुनावों में बल्ले के निशान पर मुहर लगाकर उनको विजयी बनाने की अपील की है। जनसम्पर्क के दौरान जगदीश चन्द जोशी, बीडी उप्रेती, माला उप्रेती, दीपा जोशी, सर्वश्रेष्ठ जोशी, नीमा जोशी, बीना पाठक, कमला पांडे, आकाश मंडल, नरेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।