उत्तराखण्ड क्राइम नानकमत्ता

यहाँ पिता ने मामूली सी बात पर अपने ही पुत्र की चाकू मारकर की हत्या-पढ़े किया है पूरा मामला…….

ख़बर शेयर करें -

मामूली सी बात पर पिता ने अपने ही पुत्र को उतारा मौत के घाट…….

नानकमत्ता-रिश्तों को तार-तार करने वाला एक मामला सामने आया है। जहां पिता ने मामूली सी बात पर अपने पुत्र की चाकू मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  विकासखण्ड रूद्रपुर की ग्राम पंचायत नरायणपुर कोठा में भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया……

 

जानकारी के अनुसार नानकमत्ता में बरामदे में सोने को लेकर मामूली सी बात पर सलविंदर उर्फ छिंदा पुत्र जागीर सिंह का अपने बेटे दलजीत सिंह से विवाद हो गया।विवाद इतना बड़ा कि सलविंदर सिंह ने अपने पुत्र दलजीत सिंह की चाकू मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष देवेंद्र द्वारा एवं एसआई संजय कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया।

यह भी पढ़ें 👉  कश्मीर का पारंपरिक खेल अब उत्तराखण्ड में, स्काॅय एसोसिएशन आॅफ उत्तराखंड का गठन…..

 

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द किया। घटना की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक दलजीत सिंह लालपुर सितारगंज का मूल निवासी है और हाल में गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब की सराय में रहकर गुरुद्वारा साहिब के लंगर की सेवा करता था।

यह भी पढ़ें 👉  (हल्द्वानी) ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा, भाई ने ही दिया हत्या को अन्जाम.....

 

मृतक का भाई गुरमीत सिंह मोटर साइकिल की दुकान चलाता है एवं मृतक की मां सतनाम कौर, पत्नी रमन कौर, पुत्री सरित कौर, पुत्र युवी का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि रविंद्र सिंह उच्च छिंदा नशे का आदी है और पिता एवं पुत्र में आए दिन विवाद होता रहता था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply