उत्तराखण्ड क्राइम लालकुआं

लालकुआं पुलिस ने किया 08 वारंटियों को गिरफ्तार…….

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं- प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल महोदय के द्वारा समस्त थाना प्रभारियो को  अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही तथा वारंट की शत प्रतिशत तमील किये जाने तथा थाना क्षेत्र में अपराधियो व गुण्डा व्यक्तियो के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु  सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में श्री प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन,

 

में श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में श्री  दिनेश सिंह फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के नेतृत्व में आपराधिक व वारंटियो के विरुद्ध अधिक से अधिक गिरफ्तारी/ कार्यवाही किये जाने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में लालकुआं पुलिस टीम द्वारा दि0 04/05-08-24 को  माननीय  न्यायालय हल्द्वानी व नैनीताल द्वारा जारी वारण्टो में वारण्टीगंणो को उनके मस्कन व अन्य स्थानो से गिरफ्तार किया गया । जिन्हे बाद गिरफ्तारी के मा0 न्या0 पेश कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  जल्द मिलेगा गिरगांव समेत आठ ग्राम पंचायतों की जनता को पर्याप्त पेयजल

वारण्टियों की सूची निम्नवत हैः-

01-विनोद चन्द्र उप्रेती पुत्र कैशव दत्त नि0 दुम्का बंगर बच्ची धर्मा हल्दूचौड़ लालकुआं नैनीताल उम्र- 40 वर्ष  संबंधित फो0व0स0 – 3918/22 धारा 138 NI ACT ,

02-पवन पाण्डे पुत्र जमुनादत्त पाण्डे नि0 किशनपुर सकुलिया मोटाहल्दू लालकुआं उम्र-30 वर्ष   संबंधित फो0व0स0 – 4453/23 धारा 138 NI ACT,

यह भी पढ़ें 👉  निम्न खेल समाचार अपने दैनिक समाचार पत्र में निः शुल्क प्रकाशित करने का कष्ट करें......

03-जीवन चन्द्र तिवारी पुत्र स्व0 मोतीलाल तिवारी नि0 ग्राम तुलारामपुर मोटाहल्दू लालकुआं उम्र-49 वर्ष   संबंधित फो0व0स0 – 1643/20 धारा 420/467/471 IPC,

04-धीरज बिष्ट पुत्र स्व0 जीवन बिष्ट नि0 पाडलीपुर मोटाहल्दू लालकुआं  संबंधित CCNO– 6191/20 धारा 188 IPC व 51 बी आपदा प्रबन्धन अधि0,

05-नवीन सक्सैना पुत्र स्व0 हरीश चन्द्र नि0 पार्वतीपुरम कालोनी दुम्काबंगर बच्चीधर्मा हल्दूचौड लालकुआं उम्र-48 वर्ष  संबंधित CCNO- 359/22 धारा 323/504/506 IPC तथा

06-देवेन्द्र नैनवाल पुत्र लक्ष्मण नैनवाल नि0 राजीव नगर 1 बिन्दुखत्ता लालकुआं उम्र-24 वर्ष  संबंधित CCNO- 7575/19 धारा 504/506 IPC

यह भी पढ़ें 👉   वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई" अवैध लकड़ी तस्करी में लिप्त तीन वाहन पकड़े…….

07-दीपक सिंह रावत पुत्र स्व0 पुष्कर सिंह रावत निवासी पूर्वी घोड़ानाला बिन्दुखत्ता लालकुआँ नैनीताल उम्र-32 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0स0- 170/29 व फौ0वा0स0- 39/20 धारा- 8/21 NDPS Act,

08-मुख्तयार अहमद पुत्र जमील अहमद निवासी लाईनपार हाथीखाना लालकुआं जिला नैनीताल सम्बन्धित फौ0वा0सं0 1069/24 धारा 138 एनआईएक्ट

*गिरफ्तारी टीम—

व0उ0नि0 प्रथम हरेन्द्र सिंह नेगी

व0उ0न0 दित्तीय दीपक सिंह विष्ट

उ0नि0 गौरव जोशी

कानि0 802 नापु0 आनन्द पुरी

कानि0 267 नापु0 तरुण मेहता

कानि0 432 नापु0 अनिल शर्मा

कानि0 831 नापु0 राजेश सिंह

कानि0 570 नापु0 गुरमेज सिंह

रि0का0 सुनील कुमार

Leave a Reply