कोटद्वार में मदर्स डे की खास झलक, हरीश रावत ने दी मातृशक्ति को बधाई….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार – कोटद्वार में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी कौड़ियां स्थित Nsui प्रदेश सचिव सौरव पांडे जी के आवास पर पहुंच जहां उन्होंने मात्र शक्ति के साथ मदर्स डे के शुभ अवसर पर उनको आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी।

हरीश रावत जी ने कहा कि मां के विभिन्न रूप,देवी रूप,संतान वत्सल मां, प्रकृति व धरती मां के रूप में स्मरण कर मां को प्रणाम कर रहे हैं।वह भी अपनी मां के चरणों को स्मरण कर आत्मविभोर हैं।हरीश रावत जी ने कहा कि आज देश के सभी क्षेत्रों में महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है,चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो, डिफेंस का क्षेत्र हो, या तो फिर मेडिकल का आदि।

रावत जी ने कहा कि हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच चल रही लड़ाई में भी ऑपरेशन सिंदूर को लीड करने वाली भी दोनों महिलाएं ही थी जिसमें सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह भी एक मां महिला है। इसी के साथ उन्होंने सभी महिलाओं को मातृ दिवस की ढेरों सारी शुभकामनाएं और बधाइयां दी। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी जी,आनंद रावत जी,राकेश शर्मा जी,सुनील सेमवाल जी आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!