उत्तराखण्ड सियासत हल्द्वानी

हल्द्वानी- कल भी नहीं लगेगा शनिबाजार, फड़ वालों में नगर निगम के खिलाफ भारी रोष….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी में हर शनिवार को मंडी रोड स्थित शनिबाजार लगाया जाता है पिछले शनिवार से यह शनिवार बाज़ार नहीं लगया गया है जो इस बार भी नहीं लगाया जाएगा। आपको बता दें  शनिबाजार को नगर निगम द्वारा ठेके पर दिए जाने का विरोध चल रहा है। अपना शनिबाजार व्यापारी एवं जन उत्थान समिति के बैनर तले आठ दिनों से बाजार परिसर में धरना दिया जा रहा है। समिति के लोगों ने शुक्रवार को भी धरना जारी रखा और नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की।

 

यह भी पढ़ें 👉  डी०एस०बी० परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय सरस्वती विद्यामंदिर हल्द्वानी में आयोजित की गयी जनपद स्तरीय  प्रतियोगिताएं…….

 

समिति के अध्यक्ष आसिफ सलमानी ने बताया कि नगर निगम जबरदस्ती शनिबाजार का अस्तित्व खत्म करने पर तुला हुआ है। निगम की जिद्द की वजह से सैकड़ों गरीब फड़ वालों की रोजी-रोटी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। नगर निगम ने अगर शनिबाजार को ठेके पर दे दिया तो यहां पर ठेकेदार की मनमानी चलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमले से पत्रकारों में रोष, प्रेस क्लब की बैठक आयोजित कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग…….

 

 

गुंडागर्दी को बढ़ावा मिलेगा। उन्होने बताया कि पिछले शनिवार को भी बाजार नहीं लगाया गया था। कल शनिवार को भी बाजार नहीं लगाया जाएगा। समिति की मांग की है कि नगर निगम शनिबाजार को ठेके पर देने की प्रक्रिया पर विराम लगाए। इस मौके पर अध्यक्ष आसिफ सलमानी, शाहिद हुसैन, रिसालत, संतोष साहू, नूरहसन, हरप्रीत सिंह धीर, अब्बास, प्रेम, मेराज, मेहताब, रेहान, शफीक अहमद, पार्वती गुप्ता, परवीन जहां, रूकसाना, रईसा, मिस्कीन गुप्ता, अपफरोज आदि थे।

Leave a Reply