हल्द्वानी-कोतवाली के अंतर्गत राजपुरा चौकी क्षेत्र में 20 साल के एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, वहीं इस घटना से युवक के परिजनों में कोहराम मच गया।

सूचना मिलने पर राजपुरा चौकी इंचार्ज दिनेश जोशी मौके पर पहुंचे, जहां उनके द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
राजपुरा चौकी इंचार्ज दिनेश जोशी ने जानकारी देते बताया कि युवक का नाम सतीश है, इससे पहले वह चोरी की मामले में हल्द्वानी जेल भी होकर आया है और वह लंबे समय से नशे का आदी था,
आज उसने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवक के फांसी लगाने के कारण का पुलिस पता लगा रही है, परिजनों के साथ ही आस पड़ोस के लोग से भी पूछताछ की जा रही है।

