
कोटद्वार – कुमाऊनी सामाजिक सांस्कृतिक मैत्री समिति द्वारा दुगड्डा ब्लॉक के नवयुग पब्लिक स्कूल, मोटाढाक में आयोजित सम्मान समारोह में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के सीबीएसई, आईसीएसई और उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करना था।

सम्मानित छात्र-छात्राओं की सूची:
- सीबीएसई बोर्ड:
- कक्षा 12: अमायरा सिंगल (डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, कोटद्वार)
- कक्षा 10: दर्पण मित्तल (डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, कोटद्वार)
- आईसीएसई बोर्ड:
- कक्षा 12: अश्मि पुंडीर (सेंट कॉन्वेंट स्कूल, कोटद्वार)
- कक्षा 10: जिया गुप्ता (सेंट कॉन्वेंट स्कूल, कोटद्वार)
- उत्तराखंड बोर्ड:
- कक्षा 12: राखी नेगी (राजकीय इंटर कॉलेज, कोटद्वार)
- कक्षा 10: अक्षत डोबरियाल (जेपी इंटर कॉलेज, गाड़ीघाट)
विशेष उपलब्धियों के लिए सम्मानित युवा:
- करण सिंह नेगी (नवयुग पब्लिक स्कूल): सेना में Technical Entry Scheme के तहत All India Rank 81 के साथ चयनित।
- कशिश नेगी (नवयुग पब्लिक स्कूल): NDA परीक्षा उत्तीर्ण कर 115 Naval Academy Course (January 2025) के लिए चयनित।
- तानिया जलाल (राजकीय महाविद्यालय कन्वघाटी): बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा, जिन्हें “स्टूडेंट ऑफ द ईयर” के खिताब से नवाजा गया।
मुख्य अतिथि का संदेश:
मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अमित चंद ने छात्रों को कठिन परिश्रम, दृढ़ निश्चय और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि जीवन में किसी भी कठिनाई का सामना नैतिक मूल्यों और संस्कारों के साथ करना चाहिए, जिससे परिवार, विद्यालय और क्षेत्र का नाम गौरवान्वित हो।
धन्यवाद ज्ञापन:
समिति के अध्यक्ष हुकम सिंह नेगी ने सभी उपस्थित अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकगण और छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने यह भी बताया कि समिति भविष्य में भी सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करेगी और ज़रूरतमंदों की सहायता के लिए तत्पर रहेगी।
