
कोटद्वार- पूर्व स्वास्थ्य मंत्री,उत्तराखंड सरकार सुरेन्द्र सिंह नेगी जी ने आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राय सिंह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, झंडी चौड़ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं, सफाई व्यवस्था और चिकित्सा सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान नेगी जी ने अस्पताल में मौजूद मरीजों से बातचीत की, उनकी समस्याएं सुनीं और अस्पताल स्टाफ से कार्यप्रणाली की जानकारी ली। उन्होंने डॉक्टरों एवं अन्य चिकित्सा कर्मियों से अस्पताल की व्यवस्थाओं पर चर्चा की और यह सुनिश्चित किया कि मरीजों को समुचित उपचार और सुविधाएं मिल रही हैं या नहीं।
निरीक्षण के दौरान नेगी जी ने मौके से ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) और चिकित्सा सचिव से फोन पर वार्ता कर अस्पताल की आवश्यकताओं और कमियों को दूर करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया और जरूरी सुझाव दिए। उन्होंने अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को लेकर भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए और चिकित्सा कर्मियों से जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने की अपील की।
सुरेंद्र सिंह नेगी जी ने कहा कि जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलना उनकी प्राथमिकता है, और वह इस दिशा में लगातार प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने सरकार से भी मांग की कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं, पर्याप्त स्टाफ और आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएं, ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
निरीक्षण के दौरान कई स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे, जिन्होंने नेगी जी के इस पहल की सराहना की, अपनी समस्याओं से अवगत कराया और अस्पताल की व्यवस्था को सुधारने की दिशा में उनके प्रयासों का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रवीन रावत, पूजा देवी, कृष्ण चंद खंतवाल, सुखपाल शाह, सुभाष गुसाई,शशि भूषण शाह, सीता देवी, शिवम भूषण, राम प्रकाश, पूरण चंद, राम सिंह, मान सिंह, राजेंद्र सिंह बिलावल, हरेंद्र, शंभू प्रसाद धूलिया, आलम सिंह नेगी, मदन सिंह रावत, शत्रुघन सिंह, अजय भट्ट, अजय गुसाई आदि मौजूद रहे।

