लालपुर नगर पंचायत भाजपा प्रत्याशी बलविंदर कौर के पुत्र पूर्व बीटीसी ने किया जनसंपर्क घर-घर जाकर मांगे वोट पूर्व बीटीसी अमृतपाल ने कहा लालपुर नगर पंचायत का विकास लालपुर जनता का विकास होगा हर समस्याओं का हाल होगा हमारा परिवार बहुत पुराना परिवार है समाजसेवी भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में हमने कार्य किए हैं लालपुर की जनता को यह विश्वास दिलाता हूं की मेरी माता भाजपा प्रत्याशी है उन्हें भारी मतों से विजय बनाना है भारतीय जनता पार्टी के नारों गुंजलालपुर अमृतपाल जी ने कहा की पूर्व में मैं भी बीटीसी में काफी कार्य कराए हैं
यदि मुझे इस बार जनता का सहयोग मिला तो मैं पूर्ण विश्वास दिलाता हूं की लालपुर की समस्याओं को खत्म कर दिया जाएगा जैसे नाली बिजली गरीबी रेखा के कार्ड गरीब बच्चों की शादी में अनुदान और अन्य समस्या जो भी होगी उसे में पूर्ण रूप से निवारण करूंगा मेरे साथ हर वर्ष के लोग कंधे से कंधा मिलाकर भारतीय जनता पार्टी का चुनाव निशान कमल के फूल भाजपा प्रत्याशी बलविंदर कौर को समर्थन मिल रहा है लालपुर से ब्यूरो शम्मी मैहर की रिपोर्ट