उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

वनस्पति विज्ञान के प्रोफेसर ललित तिवारी चुने गए  लिनियन सोसायटी लंदन के फेलो एफ एल एस…..

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- कुमाऊं विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान के प्रोफेसर ललित तिवारी लिनियन सोसायटी लंदन के फेलो एफ एल एस चुने गए है ।19 अक्टूबर को हुई इस प्रक्रिया के संपन्न होने पर   वो फेलो बनाए  गए तथा प्रमाण पत्र जारी किया गया है ।कार्ल वन लिनेअस के नाम पर बनी  सोसायटी 1788 में  बनी जो वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक शोध को बढ़ावा देती है । सोसायटी का  उद्देश्य प्रकृति को समझना ,मूल्य देना तथा संरक्षण है। ]

 

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊँ विश्वविद्यालय के इनोवेशन एवं इन्क्यूबेशन सेंटर द्वारा इंटरप्राएनशिप एवं रूरल बिज़नेस इंक्यूबटोर विषय पर आयोजित किया गया व्याख्यान.....

सोसायटी प्रकृति विज्ञान को बढ़ावा देती है जो संयुक्त राष्ट्र के साथ संरक्षण सहित अंतराष्ट्रीय स्तर पर  सतत विकास पर कार्यरत है।  प्रो ललित तिवारी इससे पहले  इंडियन बोटानिकल सोसायटी के फेलो  है तथा उत्तराखंड रत्न सहित राष्ट्रीय सेवा योजना में दो बार गवर्नर से  प्रशस्ति पत्र प्राप्त कर चुके है । डॉक्टर वाई पी एस पांगते पुरस्कार ,टीचर ऑफ द ईयर 2021एवं बेस्ट डायरेक्टर 2022 का पुरुस्कार   मुख्यमंत्री के हाथो पुरुस्कार प्राप्त कर चुके है ।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के गोल्डन जुबली में प्रो दीवान सिंह रावत ने किया नव निर्मित पौंड का उद्घाटन……. 

 

डॉक्टर तिवारी को   डॉक्टर  रायजादा मेडल 2020 भी मिल चुका है।   प्रो ललित तिवारी पूर्व में शोध निदेशक,ओ एस डी, कार्यक्रम समन्वयक  एन एस एस,कोऑर्डिनेटर आई पी आर सेल  ,अध्यक्ष कूटा सहित डिप्टी कंट्रोलर भी रह चुके है । उनके 177 शोध पत्र राष्ट्रीय तथा  अंतरराष्ट्रीय  स्तर पर प्रकाशित हो चुके है ।

यह भी पढ़ें 👉  रिखणीखाल के ग्रामीण अंचलों में विकास की किरण दूर दूर तक भी नजर नहीं आ रही.....

 

20 बुक चैप्टर सहित  41शोधार्थी उनके निर्देशन एवं सह निर्देशन  में  पी  एच डी कर चुके है। 100 पॉपलर आर्टिकल सहित  12फ्लोरा  पुस्तके तथा 4 संपादित पुस्तके तथा उत्तराखंड संस्कृति पर 10 पुस्तके संपादित कर चुके है। दर्जनों व्याख्यान भी डॉक्टर तिवारी दे चुके है  । कई रक्त दान शिविर तथा पौधारोपण कर्यक्रेम करा चुके है ।एक दर्जन से ज्यादा शोध पर्योजनाओ को संपादित भी कर चुके है।

Leave a Reply