उत्तराखण्ड कालादुंगी क्राइम

तेजी से वायरल हो रहा है मोबाइल चोरी करने का यह वीडियो…दखे विडियो…

ख़बर शेयर करें -

 

कालाढूंगी-(जुबैर आलम) खुशी मोबाइल नामक एक दुकान में दिनदहाड़े चोर ने किया हाथ साफ़ दुकान स्वामी गोविंद पांडे दुकान में मौजूद नहीं थे उनके बुजुर्ग पिताजी और एक दुकान में काम करने वाला वर्कर ही दुकान में थे एक स्कूल ड्रेस में लड़का कुछ खरीदने आया उसी वक्त दुकान में काम करने वाला लड़का दूसरे कस्टमर में व्यस्त हो गया दुकान स्वामी गोविंद पांडे के पिताजी जो काफी बुजुर्ग है।

 

यह भी पढ़ें 👉  विधानसभा भवन में सादगी से मनाया गया 25वां राज्य स्थापना दिवस……

चोर ने उनको उस सामान के पैसे काटने को कहा जो उस ने लिया था वह दुकान के गल्ले में पैसे रख कर उसे बाकी के पैसे  देने के लिए नीचे झुके तो चोर ने हाथ बढ़ाकर लावा कंपनी का मोबाइल अपनी पेंट में रख लिया जो कि सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया दुकान स्वामी को इस चोरी का पता भी नहीं चलता अगर लावा एजेंसी से किसी कर्मचारी का उनके पास फोन आया कि आपने हमारी कंपनी का फोन सेल किया है

यह भी पढ़ें 👉  7 माह पूर्व घर से गुम हुई महिला को ऑपरेशन स्माईल टीम द्वारा सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द…….

 

और आपने हमें बताया भी नहीं तब दुकान स्वामी गोविंद पांडे ने कहा हमें इस बारे में जानकारी नहीं है तब उन्होंने अपने सभी मोबाइलों में नजर दौड़ाई तो पता चला लावा कंपनी का एक फोन गायब है उन्होंने तुरंत सीसीटीवी को खंगाला तो मलूमहुवा कोई उनका मोबाइल चोरी करके जा चुका है

यह भी पढ़ें 👉  02 शातिर चोर 08 मोटर साईकिल, 01 आईफोन व 02 नाजायज चाकू के साथ काशीपुर पुलिस द्वारा किये गिरफतार.....

Leave a Reply