
कालाढूंगी-(ज़ुबैर आलम)कालाढूंगी में बढ़ती चोरियों को लेकर व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी रेखा कोहली को सौंपा ज्ञापन

कालाढूंगी। नगर में दुकानों एवं वाहनों में बढ़ती चोरियों को लेकर क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त हैं। बुधवार को दुकानदारों एवं जनप्रतिनिधियों ने तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी रेखा कोहली को ज्ञापन सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की है।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि क्षेत्र में नशे का प्रचलन बढ़ता जा रहा है, जिस वजह से चोरियां भी बढ़ रही हैं। कालाढूंगी पुलिस से भी रात्रि गश्त बढ़ाए जाने की मांग की गई।
