उत्तराखण्ड ज़रा हटके

किसानों की खड़ी गेहूं की फसल को हाथियों द्वारा किया जा रहा है बहुत बड़ा नुकसान…..

ख़बर शेयर करें -

वार्ड नंबर 37 पश्चिम झंडी चौड मैं आजकल जंगल से सटे हुए किसानों की खड़ी गेहूं की फसल को हाथियों द्वारा बहुत बड़ा नुकसान किया जा रहा है बीती रात रमेश चंद, रामस्वरूप, कृष्णकांत, के खेत को हाथी द्वारा पूरी तरह से बर्बाद कर दिया गया है तथा गैस गोदाम के बगल में उनकी दीवार को भी तोड़ दिया गया है वन विभाग से गुल्लरझाला चौकी  के फॉरेस्ट गंभीर सिंह तोमर व सहायक सुरेंद्र सिंह ने  किसानों के खेत  का निरीक्षण किया

 

यह भी पढ़ें 👉  कोटद्वार में खेल महाकुंभ के चतुर्थ दिन हैंडबॉल की प्रतियोगिता……

निवर्तमान पार्षद सुखपाल शाह ने तत्काल वन विभाग से अनुरोध किया कि शीघ्र उस परिवार को वन विभाग मुआवजा दे जैसे की पार्षद सुखपाल शाह ने कहा कि लंबे समय से वार्ड नंबर 37 पश्चिम झंडी चौड वार्ड नंबर 39 पूर्वी झंडी चौड मैं हाथी सुरक्षा दीवाल की मांग स्थानीय कृषक करते आ रहे हैं मगर शासन प्रशासन इसमें कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा है जबकि 2022 व  23 में माननीय विधायक श्रीमती रितु भूषण खंडूरी जी को वार्ड 37 पश्चिम झंडी चौड में हाथी सुरक्षा दीवाल बनाने के लिए प्रस्ताव दे चुके हैं

यह भी पढ़ें 👉  पं नेहरू की विचारधारा को मिटाना चाहती है कुछ ताकते : जितेन्द्र सरस्वती 

 

मगर अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हो पाई है वार्ड 37 पश्चिमी झंडी चौड कोटद्वार रेंज लालढांग रेंज दोनों तरफ से जंगल से घिरा हुआ वार्ड है दक्षिण दिशा में यूपी का जंगल जिला बिजनौर है जहां से आए दिन जंगली जानवरों का किसानो की फसल को बड़ी मात्रा में नुकसान पहुंचाया जाता है कृषक निवर्तमान पार्षद सुखपाल शाह, हरि सिंह रावत ,बलवीर रमेला, सुरेश चंद, राजेंद्र सिंह चौहान, किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष पंडित चंद्र मोहन, बुद्धि प्रकाश ने वन विभाग से अनुरोध किया कि रात्रि गस्त बन कर्मचारी करें व जंगल से सटे हुए किसानों को गांधी बंदूक पटाखे गंधक पोटाश की व्यवस्था शीघ्र करें

Leave a Reply