हल्द्वानी- अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल की प्रदेश, जिला, महानगर और मुखानी मंडल कार्यकारिणी का विस्तार माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री विशाल शर्मा जी के नेतृत्व में बालाजी होटल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, प्रदेश प्रवक्ता अनुज कांत अग्रवाल एवं जिला अध्यक्ष डिंपल पांडे एवं महानगर अध्यक्ष परविंदर सिंह नागपाल ने सामूहिक मिलकर नियुक्ति पत्र सोपे प्रदेश प्रवक्ता अनुज अग्रवाल ने कहा कि हमारा व्यापार मंडल हमारे प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में हल्द्वानी में पहली बार व्यापारियों के हितों के लिए बहुत शीघ्र व्यापारी संवाद चौपाल का आयोजन करने जा रहा है जिसमें तमाम व्यापारिक समस्याओं का निदान होगा जिला अध्यक्ष डिंपल पांडे ने अपनी नई कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए बताया कि शीघ्र नैनीताल जिले में कार्यकारिणी गठित की जाएगी और व्यापारी हितों के लिए हम सब मिलकर एक साथ खड़े होंगे जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष का अमित चौहान को, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष का कल्पना रावत को, कुमाऊँ मंडल प्रभारी का राजीव लोचन को पदभार सोंप दिया गया।
इसके साथ जिला महामंत्री मनोज जोशी, जिला वरिष्ठ सलाहकार देवेन्द्र बंगा, जिला मीडिया प्रभारी लव बक्शी, जिला सचिव घनश्याम रूवाली, जिला उपाध्यक्ष विनोद पाठक को जिला अध्यक्ष डिम्पल पांडे द्वारा पदभार ग्रहण कराया गया।
महानगर अध्यक्ष परमिंदर नागपाल ने महानगर इकाई का विस्तार करते हुए इर्शाद सिद्दिकी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राघवेन्द्र चौहान, असीम और जुहैब अन्वर को सचिव, मयंक गुप्ता और फुरकान खान को कार्यकारिणी सदस्य, अलीम गोल्डन को उपसचिव और शानू खान को उपाध्यक्ष बनाया।
मुखानी मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी दिगंबर भोजक जी को, बालम जोशी को महामंत्री, दीपक जोशी को कोषाध्यक्ष, हैदर अली को सचिव, नुसरत वारसी को उपाध्यक्ष और बालाजी होटल के मालिक अमित चौहान जी को मुखानी मंडल प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई।
ख़बर शेयर करें – चमोली (भरत सिंह गाड़िया) शिक्षा वो शैरनी का दूध है! जो पियेगा वो दहाडेगा! मैने भी इस एन जीओ में सदस्यता ली! कौशल विकास योजना शिक्षा के तहत जो बच्चो के मानसिक ओर बौधिक विकास के लिए डेसौफ्ट एन जीओ न्यू दिल्ली काम कर रही है! हमारे चमोली ओर रूद्र प्रयाग के […]
ख़बर शेयर करें -फरीदाबाद- घरवालों से नाराज होकर एक युवती ने सोमवार दोपहर गुरुग्राम नगर में छलांग लगा दी। पास ही ड्यूटी दे रहे ट्रैफिक पुलिस के जवान ने समय रहते युवती को डूबने से बचा लिया। ईएसआई रणजीत घोष ने बताया कि वह सोमवार दोपहर सेक्टर-28 चौक पर यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले […]
ख़बर शेयर करें -किसानों और अल्पसंख्यकों को भी लुभा नहीं पाए सतपाल सिंह ठुकराल रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के नतीजे सामने आने के बाद बहुत से दिग्गज नेताओं का राजनीति अस्तित्व समाप्त हो गया है। जिसमें सबसे पहले स्थान पर आते हैं खटीमा विधानसभा सीट से विधायक और सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह […]