उत्तराखण्ड उधमसिंह नगर क्राइम

 पेट्रोल पंप में लूट की योजना बनाते हुये तीन अभियुक्तों को हथियारों सहित किया गिरफ्तार…

ख़बर शेयर करें -

उधमसिंह नगर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पद उधमसिंह नगर द्वारा जनपद में नशे एवं अपराध नियंत्रण/सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कुंडा पुलिस द्वारा आज दिनांक- 24/07/2002 को क्षेत्र में कानून/ शान्ति व्वस्था अपराध नियंत्रण ड्यूटी के दौरान राजकीय प्राथमिक विद्यालय में दो भवनों के मध्य दीवार की आड़ में लूट की योजना बना रहे

तीन अभियुक्तों जरीफ उर्फ सिकन्दर पुत्र यामीन उर्फ शरीफ निवासी मजार के पीछे बैलजुड़ी, थाना- कुण्डा (उधमसिह नगर), उम्र-32 वर्ष, जुबैर पुत्र यामीन उर्फ शरीफ निवासी मजार के पीछे बैलजुड़ी उपरोक्त, उम्र-35 वर्ष, तथा साहिल उर्फ सोनू पुत्र इमामुद्दीन ,निवासी ढेलाबस्ती बाँसफोडान ,थाना- काशीपुर, उम्र 21 वर्ष को पकड़ा गया। जिनकी तलाशी पर अभियुक्त जरीफ के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर , 02 जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस व अभि० जुबेर के कब्जे से एक रामपुरिया चाकू व साहिल उर्फ सोनू के कब्जे से भी एक रामपुरिया चाकू बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- हल्द्वानी में 16 तक रोजाना साढ़े पांच घंटे होगी बिजली कटौती

 

अभि शरीफ और जुबेर दोनों सगे भाई है तथा नशे के चक्कर में साहिल उर्फ सानू के साथ भी इनकी दोस्ती हो गयी। उक्त तीनों अभि.गण रात्रि में मोटरसाइकिल लूट कर उक्त मोटर साईकल से गढ़ीनेगी रामनगर रोड में सुनसान में स्थित नयें खुले पेट्रोल पंप “विमला फिलिंग स्टेशन” में लूट करने की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस की सक्रियता से योजना को सफल होने से पूर्व ही पुलिस टीम द्वारा तीनों अभि.गण को गिरफ्तार कर लिया गया। इस सम्बन्ध में थाना कुण्डा पर FIR NO- 186/2022 , धारा- 398/401 भा.द.वि. व धारा- 3/4/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।अभियुक्तगण को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  विधानसभा भवन में सादगी से मनाया गया 25वां राज्य स्थापना दिवस……

 

गिरफ्तार अभियुक्त-
(1)- शरीफ उर्फ सिकन्दर पुत्र यामीन उर्फ शरीफ, निवासी मजार के पीछे बैलजुडी ,थाना- कुण्डा ,जनपद- ऊधमसिंह नगर ,उम्र 32 वर्ष,
(2) जुबैर पुत्र यासीन निवासी मजार के पीछे उपरोक्त, उम्र 35 वर्ष,
(3) साहिल उर्फ सोनू पुत्र इमामुद्दीन निवासी ढेलाबस्ती बाँसफोडान थाना- काशीपुर, उम्र 21 वर्ष ।

 

 

बरामदगी-
1-अभि जरीफ से कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस ,
2-अभि0 जुबैर से 01 रामपुरिया चाकू,
3-अभि0 साहिल उर्फ सोनू से कब्जे से 01 रामपुरिया चाकू ।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर में कल जुटेंगी देश भर की हस्तियां

 

 

आपराधिक इतिहास अभिगण-
(1)-जरीफ उर्फ सिकन्दर – 1-FIR NO- 308/2017 U/S- 4/25 ARMS ACT थाना- काशीपुर,
2-FIR NO- 391/2017 U/S-380/457/411 IPC चालानी थाना- काशीपुर ,3-FIR NO-103/2019 U/S 379/411 IPC चालानी थाना- काशीपुर,4-FIR NO-106/2019 US- 125 ARMS ACT चालानी थाना काशीपुर,5-FIR NO-182/2021 US-379411 IPC थाना-कुंडा ,6-FIR NO-186/2022 U/S-398/401 IPC 3/25 ARMS ACT,
(2)-अभि.-
1-FIR. NO-547/2020 US-360/411 IPC ,थाना-काशीपुर
2-FIR NO-186/2022 U/S-398/401 IPC व धारा-4/25 ARMS ACT
(3) अभि0 साहिल उर्फ सानू – 1-FIR NO-186/2022 U/S 398401 IPC व 4/25 ARMS ACT चालानी थाना-कुंडा ।

मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस

Leave a Reply