
कोटद्वार – नगर निगम क्षेत्र के अन्तर्गत वार्ड नंबर 6काशीरामपुर तल्लाप्रीतम विहार गली निवासियों को आजकल बिजली के अप डाउन के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली के इस अप डाउन के कारण उनके घरेलू बिजली उपकरण जल गए हैं। इससे परेशान क्षेत्र की महिलाओं ने स्थानीय पार्षद सूरज प्रसाद कांति के नेतृत्व में विद्युत वितरण खंड कोटद्वार के उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है क्षेत्र में लंबे समय से बिजली के उतार चढ़ाव के कारण स्थानीय निवासियों के पंखे, कूलर सहित अन्य घरेलू उपकरणों को नुकसान पहुंचा है। कहा कि पूर्व में संबधित अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।चेतावनी दी कि इस संबध में शीघ्र कार्रवाई न होने पर वे आंदोलन पर बाध्य होंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में नीता नेगी, सरोजनी रावत, प्रेमा रावत, राजेश्वरी देवी और परमेश्वरी देवी आदि थे।
