Breaking News

मानसून से पहले प्रशासन की तैयारी: नदियों और नालों की सफाई को लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर – आगमी मानसून के दृष्टिगत बुधवार को जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने  जनपद अन्तर्गत नदी-नालों की साफ-सफाई. ड्रेसिंग हेतु  सिंचाई विभाग, खनन विभाग, नगर निगम के अधिकारियों की बैठक ली l बैठक के दौरान अधीक्षण अभियन्ता,  सिंचाई कार्यमण्डल, रूद्रपुर, उधमसिंह नगर, तथा अधीक्षण अभियन्ता, लो0नि0वि0, रूद्रपुर, उधमसिंह नगर को जनपद अन्तर्गत समस्त नदियों में रिवर चैनेलाईजैशन एवं डेजींंग व नालों की सफाई के कार्य ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिये ।

इसके साथ ही समस्त नगर निकायों को  नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत नाले-नालियों को ससमय सफाई करने के निर्देश भी दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधकारी (वि0/रा0)अशोक जोशी, मुख्य कोषाधिकारी पंकज शुक्ल, ओसी कलक्टेट/आपदा प्रबन्धन गौरव पांडेय, अधीक्षण अभियंता लो0नि0वि0 हरीश कुमार, अधिशासी अभियंता सिचाई ए एस डांगी , ए एस नेगी, ए के जॉन तथा जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमा शंकर नेगी नेगी आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें