उत्तराखण्ड क्राइम हल्द्वानी

सघन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 2 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब सहित तस्कर को किया गिरफ्तार….

ख़बर शेयर करें -

पुलिस ने सघन चेकिंग के दौरान 2 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर पुलिस कि गिरफ्त में…..

हल्द्वानी- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने गणतंत्र दिवस की पूर्व शाम को जनपद में अराजक तत्वों संदिग्ध व्यक्तियों और  रोकथाम अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, होटल रेलवे स्टेशन चेकिंग किये जाने के निर्देशन में  हरबन्श सिंह SP City हल्द्वानी और भूपेंद्र सिंह धौनी CO City के पर्यवेक्षण में उ0नि0 फ़िरोज़ आलम चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम ने  चौकी क्षेत्रान्तर्गत शांति व्यवस्था/ कानून व्यवस्था /यातायात व्यवस्था बनाए रखने और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री की रोकथाम करने हेतु

 

यह भी पढ़ें 👉  स्थापना दिवस पर महिलाओं को मिलेगी मजबूती की सौगात......

चैकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर बृजलाल अस्पताल के सामने पोलिशीट वाली गली काठगोदाम से एक स्कूटी संख्या- UK04X 9258 में एक व्यक्ति सुरेंद्र गंगवार उर्फ टोपी पुत्र रमेश चंद्र निवासी मल्ली बमोरी वार्ड नं0-09 हल्द्वानी ज़िला  नैनीताल ने कुल 02 पेटी में 96 पव्वे (Mc Dowells whisky और OLD MONK XXX RUM) अवैध अंग्रेजी शराब को परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस के उपलक्ष्य पर भजन-कीर्तन

 

उपरोक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना काठगोदाम में 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया पूछताछ के दौरान आरोपी  ने बताया गया कि उपरोक्त अवैध अंग्रेजी शराब को काठगोदाम से कम दामों में खरीद कर दमुवाडूँगा क्षेत्र में ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाना था।नाम पता आरोपी  सुरेंद्र गंगवार पुत्र रमेश चंद्र निवासी मल्ली बमोरी वार्ड नं0-09 हल्द्वानी ज़िला नैनीताल बताया जा रहा हैं

Leave a Reply