उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

अवैध खनन पर डीएम ने उपजिलाधिकारी बाजपुर को दिए सख्त निर्देश…

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) बाजपुर 24 अप्रैल, 2022- जिलाधिकारी जुगल किशोर पंत के निर्देशों के क्रम में आज बाजपुर में उप जिलाधिकारी राकेश तिवारी के नेतृत्व में खनन विभाग एवं राजस्व विभाग के संयुक्त टीम द्वारा अवैध खनन की रोकथाम हेतु स्टोन क्रेशर पर छापेमारी की गई। उप जिलाधिकारी  तिवारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान मन्नत स्टोन क्रेशर में 9110 घन मीटर अधिक उपखनिज पाया गया।

 

यह भी पढ़ें 👉  ध्वजपूजन के साथ विधिवत श्री रामलीला  की लालकुआं में रिहर्सल हुई शुरू……

उन्होंने बताया कि अधिक उपखनिज पाए जाने पर मन्नत स्टोन क्रेशर पर 33 लाख का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कि बांके बिहारी स्टोन क्रेशर पर छापेमारी के दौरान 3700 घन मीटर अधिक उपखनिज पाया गया, जिस पर 13 लाख का जुर्माना लगाया गया।  तिवारी ने बताया कि ग्राम गोबरा में बिना अनुमति के अवैध भंडारण को सीज किया गया, इस दौरान अवैध खनन में लिफ्ट एक डंपर दो ट्रैक्टर एक पिक अप वाहन को सीज करने की कार्रवाई की गई।

Leave a Reply