उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

गणित विभाग में पुरुस्कार वितरण का अयोजन

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में गणित विभागीय परिषद के अंतर्गत आयोजित कविता पाठ  एवं वाद विवाद प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को प्प्राचार्य प्रोफेसर  जानकी पंवार द्वारा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए गए साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में सफलता हेतु आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दीं। गणित विभाग प्रभारी डॉ तृप्ति दीक्षित ने विद्यार्थियो को प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि प्रतियोगिताएं हमारे व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करती हैं ;

 

यह भी पढ़ें 👉  महिलाओं के लिए आपत्तिजनक शब्द कहने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

विभाग के प्राध्यापक अजय सिंह ने विद्यार्थियो को अधिक से अधिक भाग लेने के लिए प्रेरित कर शुभकामनाएं दीं।वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार छात्रा स्वाति ध्यानी एमएससी तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय पुरस्कार अवंतिका सेमवाल बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर एवं तृतीय पुरस्कार छात्र मनदीप सिंह एमएससी तृतीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया। कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार संयुक्त रूप से मीनाक्षी एवं निधि ध्यानी बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं ने प्राप्त किया,

यह भी पढ़ें 👉  लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए तेजी से कार्य करें- जिलाधिकारी……

 

द्वितीय पुरस्कार छात्र हिमांशु एमएससी तृतीय सेमेस्टर एवं तृतीय पुरस्कार पुनः संयुक्त रूप से छात्रा कुमारी विनीता एमएससी तृतीय सेमेस्टर एवं छात्र विशाल रावत बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर ने प्राप्त किया।  कार्यक्रम का संयोजन व संचालन गणित विभाग प्रभारी डॉ. तृप्ति दीक्षित के द्वारा सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया।

Leave a Reply