रुद्रपुर-उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर विधानसभा से विधायक का चुनाव लड़ी पूर्व पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा ने अग्निपथ योजना के विरुद्ध रुद्रपुर के गांधी पार्क मैदान में हुए सत्याग्रह आंदोलन में पहुंचे सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है शर्मा ने कहा कि भीषण गर्मी के बावजूद भी सोमवार को जिस तरह सत्याग्रह आंदोलन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक अपनी सहभागिता निभाई उससे वह काफी उत्साहित है

कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री और कार्यक्रम की आयोजक शर्मा ने महिलाओं का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने बड़ी संख्या में आंदोलन में शिरकत की और आंदोलन के समापन तक अपनी उपस्थिति बनाए रखी उन्होंने कहा कि वह सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सेल्यूट करती हैं जो हमेशा निष्ठा लगन समर्पण और इमानदारी के साथ कांग्रेस को मजबूत करने में लगे हैं
कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री ने कहा कि वह भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने से हिचकिचाएंगी नहींl शर्मा ने कहा कि हम विधानसभा में चुनाव हारे हैं लेकिन हौसला नहीं हारे है उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मजबूती के लिए में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोडूंगी

