Breaking News

विद्यालय में जीआरआरसी द्वारा आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल का आयोजन….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

पोड़ी – आर्मी पब्लिक स्कूल, लैंसडौन में आपदा प्रबंधन के अंतर्गत एक मॉक ड्रिल का आयोजन विद्यालय सभागार, प्रांगण में किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन लेफ्टिनेंट कर्नल विजय तोमर जीआरआरसी द्वारा स्लाइड शो प्रस्तुतीकरण के माध्यम से किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने हेतु तैयार करना था।

मॉक ड्रिल में कक्षा छठी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं स्टाफ ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस दौरान अग्नि, बाढ़ तथा भूकंप जैसी आपदाओं की स्थिति को दर्शाया गया और सभी प्रतिभागियों को सुरक्षित रूप से बाहर निकलने की प्रक्रिया का प्रयोगात्मक अभ्यास कराया गया साथ ही विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का बखूबी जवाब दिया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त सुंद्रियाल ने कहा कि इस प्रकार की मॉक ड्रिल से बच्चों में सजगता और आत्मविश्वास बढ़ता है, जिससे वे किसी भी आपदा की स्थिति में घबराए बिना उचित कदम उठा सकते हैं। उन्होंने विद्यालय के चैयरमेन, ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी ,वीएसएम , जीआरआरसी का इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन हेतु आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों आयोजन करने के लिए निवेदन किया, ताकि विद्यार्थियों और विद्यालय स्टाफ की आपदा प्रबंधन क्षमता में निरंतर वृद्धि हो सके।

Leave a Comment

और पढ़ें