काशीपुर- बालाजी महाराज की 25वीं विशाल शोभायात्रा लाहोरियान स्थित बालाजी मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होकर बालाजी मंदिर पहुंची । शोभा यात्रा से पूर्व मुख्य अतिथि के रूप में संदीप जिंदल प्रबंधक विश्वनाथ पेपर मिल ने बालाजी पवन धाम मंदिर पहुंचकर दीप प्रज्ज्वलित की और बालाजी महाराज का आशीर्वाद लिया। शोभा यात्रा का शुभारंभ देवराज भल्ला परिवार की ओर से फीता काटकर किया गया ।शोभायात्रा सुंदर-सुंदर झांकियो में मां काली का अखाड़ा एटा की झांकियां और शिव तांडव बालाजी महाराज का भव्य डोल आकर्षण का केंद्र रहा ।

श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। बाजार में विभिन्न स्थानों पर फूल वर्षा व प्रसाद वितरण कर स्वागत किया गया । शोभायात्रा यात्रा बालाजी मंदिर से गंगे बाबा चौक, किला से मैन बाजार होते हुए एमपी चौक, माता मंदिर रोड, रत्न रोड होते हुए वापिस अपने स्थान बालाजी मंदिर पहुंची। वहीं श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष लवप्रीत सिंह के दिशा-निर्देश में राजेश शर्मा, भगीरथ शर्मा, अनिल शर्मा, प्रदीप कुमार, रिंकू, विनोद भगत, शिव अवतार शर्मा, गगन, साहिल कपूर,
मानवेन्द्र सिंह के अलावा एस एस आई अनिल जोशी समेत कोतवाली स्टाफ ने कोतवाली गेट पर शोभायात्रा में चल रहे श्रद्धालुओं को समोसे, केले पानी वितरण कर भव्य स्वागत किया गया। शोभायात्रा में प्रमुख रूप से श्री देवराज भल्ला, अमित कुमार, गगन शर्मा, नीरज कुमार, मुकेश शर्मा, मुकेश गिरी, सुनील कुमार, मनोज कुमार, अनुज शर्मा, गौरव, सुनील शर्मा, योगेश जोशी, मुकुल मानव, भागीरथ शर्मा, राजेश शर्मा, अभिषेक समेत सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।

