उत्तराखण्ड ज़रा हटके

भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम श्रृंखला में किया गया हस्ताक्षर अभियान आयोजन…..

ख़बर शेयर करें -

जयहरीखाल- भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में आज दिनांक 30/09/2023 को महाविद्यालय की नमामी गंगे के तत्वधान में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम श्रृंखला में हस्ताक्षर अभियान का किया गया आयोजन।कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो डॉ एल आर राजवंशी द्वारा हस्ताक्षर अभियान के बैनर पर हस्ताक्षर कर किया, महाविद्यालय में उत्तराखण्ड विज्ञान एवं शिक्षा अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) के संयुक्त तत्वावधान सैंधांतिक और प्रायोगिक विज्ञान में नवीन हालिया प्रगति विषय पर 29 व 30 सितम्बर को  दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में देश के विभिन्न शैक्षणिक  एवं शोध संस्थानों के वैज्ञानिक ,शोधार्थी एवं प्राध्यापकों द्वारा शोध कार्यों का प्रस्तुतिकरण भी महाविद्यालय में चल रहा है

 

यह भी पढ़ें 👉  ध्वजपूजन के साथ विधिवत श्री रामलीला  की लालकुआं में रिहर्सल हुई शुरू……

जिसमें  गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविध्यालय ,दिल्ली विश्विध्यालय, आईएनएसटी मोहाली चंडीगढ़,यूसर्क,उत्तराखंड अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र,वाडिया हिमालयन भूविज्ञान संस्थान तथा आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान(एरीज) के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रोफेसर मुख्य वक्ता के रूप में अपने व्याख्यान देने आए हुए हैं ,जिनके द्वारा भी स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम हस्ताक्षर अभियान में प्रतिभाग किया और भारत को कचरा मुक्त घाट और कचरा मुक्त भारत करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply