उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

डीएम पंत ने नौनिहालों को पिलाई दो बूंद जिंदगी

ख़बर शेयर करें -

जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने जिला अस्पताल में पल्स पोलियों अभियान का किया शुभारंभ

मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों के साथ जिला अस्पताल में पल्स पोलियों अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने एक नवजात शिशु को दो बूंद जिंदगी की पीलाकर इस राष्ट्रीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिव्यागता मनुष्य के जीवन के लिए अभिशाप है।

यह भी पढ़ें 👉  बलात्कार के आरोपी नैनीताल दूध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा की गिरफ्तारी को लेकर भाजपाईयों ने निकाला नगर में विशाल मशाल जुलुस"किया प्रदर्शन……

 

ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम अपने पांच साल के बच्चों को पोलियों खुराक अवश्य पिलाएं।इस दौरान उन्होंने पल्स पोलियों अभियान की मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।यह टीम घर घर जाकर नौनिहालों को दवा पिलाने का काम करेगी। डीएम पंत ने कहा कि सभी कर्मचारी अपने लक्ष्य की पूर्ति करें और इसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य महकमे को उपलब्ध कराएं।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस द्वारा समाज में आपसी भाई चारा बढ़ाने हेतु सभी समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों के साथ की गयी ‘पीस कमेटी’ की बैठक......

 

उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में सभी वर्गों को मिलकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन के इस अभियान में सभी को मिलकर पोलियो के खिलाफ जंग में अहम भूमिका निभाने की जरूरत है। इस दौरान सीएमओ डॉ सुनीता रतूड़ी, डॉ डीएस पचपाल, एसीएमओ डा हरेंद्र मलिक, अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply