रिपोर्टर सुनील शर्मा काशीपुर

काशीपुर ।भाजपा के पक्ष में जिस तरह से मतदाताओं में जोरदार उत्साह देखा जा रहा है।मेयर प्रत्याशी दीपक बाली के हौसले लगातार बुलंदी पर है।
दीपक बाली विधायक त्रिलोक सिंह चीमा के साथ लगातार घर घर घूम कर एवं जगह जगह नुक्कड़ सभाएँ कर मतदाताओं का आह्वान कर रहे हैं कि काशीपुर के बेहतर विकास के लिए केवल कमल खिलाना है। यदि विरोधियों के दुष्परचार में आ गए तो शहर को चमन बनाने का यह शानदार मौका हाथ से चला न जायें।
आपको बताते कि दीपक वाली ने वार्ड नंबर 28 में पार्षद सीमा टंडन के नेतृत्व में दीपक वाली ने मतदाताओं से अपील की है कि मतदान 23 जनवरी दिन बृहस्पतिवार को होना है और उससे पहले बुधवार पड़ रहा है लिहाजा दो दिन के अवकाश के चलते शहर को खूबसूरत और विकसित देखने वाला कोई भी मतदाता इन दो दिनों में बाहर घूमने जाने या घरेलू कार्यों में व्यस्त रहने से बचे नहीं तो अपनी पसंद का मेयर चुनने से महरूम रह जाओगे। काशीपुर को विकास की बुलंदी पर पहुंचाना है। दीपक वाली ने इससे पूर्व श्री बालाजी पवन धाम मंदिर और गायत्री देवी मंदिर में जाकर अपना शीश नवाया और आशीर्वाद लिया । सभाओं को संबोधित किया जहां दीपक बाली का सैकड़ो लोगों ने जोरदार स्वागत कर काशीपुर को विकसित बनाने के लिए अपने पूरे समर्थन का वादा किया। घर-घर जाकर वोट मांगे। उत्साहित मतदाताओं ने बाली को फूल मालाओं से लादकर और महिलाओं ने तिलक लगा मिठाई खिलाकर मेयर बनने का आशीर्वाद दिया। श्री बाली की धर्मपत्नी उर्वशी दत्त वाली शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर चुनाव प्रचार कर रही है और दीपक वाली की तरह उन्हें भी मतदाताओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है। भाजपा की दूसरी महिलाओं की टोलियाँ भी शहर गली मोहल्ले में घर-घर जाकर वोट की अपील कर रहे हैं।

