रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) सड़क हादसे ने फिर एक बार एक घर का चिराग मिटा दिया है। काशीपुर रोड स्थित जफरपुर के नजदीक एक दर्दनाक सड़क हादसे में पीएसी के जवान की मौत हो गई। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीएसी जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया।इस दर्दनाक हादसे से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई।
खबर के मुताबिक मूल रूप से बैजनाथ बागेश्वर निवासी 37 वर्षीय गोविंद गिरी पुत्र किशन गिरी रुद्रपुर की 46वी वाहिनी पीएसी की सी कंपनी में में हवलदार के पद पर कार्यरत थे।वह हल्द्वानी पीली कोठी में परिवार के साथ किराए के मकान में रह रहा था। गोविंद 15 दिन की छुट्टी पर था। वह सुबह गदरपुर रोड़ के पास जफरपुर के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। गोविंद बाइक पर सवार था।
उसकी बाइक को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। वही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोविंद को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर कोतवाल विक्रम राठौर सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं पीएसी के सहायक कमांडेंट हरीश लाल वर्मा तमाम अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
गोविंद की मौत की खबर से पूरे पुलिस महकमे में शौक की लहर दौड़ गई। वही आला अधिकारियों ने गोविंद की मौत पर संवेदना व्यक्त की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें