हल्द्वानी- बंद कमरे में मिला रिटायर्ड महिला होमगार्ड का शव……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र में रामपुर रोड पर किराये के मकान में रहने वालीं रिटायर्ड होमगार्ड मुन्नी देवी का बुधवार को शव मिला। वह मकान के एक कमरे में अकेली रहती थीं। दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। तब पुलिस ने पहुंचकर शव कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मुन्नी देवी (60) रामपुर रोड की गली नंबर 10 में रहती थीं। उनके बेटे और पति की पहले ही मौत हो चुकी है।

 

मुन्नी देवी अक्सर घर के बाहर बैठती थीं। पड़ोसियों ने बताया कि अक्सर बीमार रहती थीं और तीन-चार दिन से घर के बाहर नजर नहीं आईं। बुधवार को कमरे से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर कोतवाल, मंगलपड़ाव चौकी इंचार्ज और सीओ पहुंचे। अंदर जाकर देखा तो मुन्नी देवी का शव बेड पर पड़ा था। चौकी इंचार्ज दिनेश जोशी ने बताया कि मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!