Breaking News

हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के गेट से हटा अतिक्रमण, 12 फड-खोखे पर चाबुक; दी चेतावनी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी स्थानीय प्रशासन ने बुधवार को हल्द्वानी रेलवे स्टेशन गेट के पास अतिक्रमण पर चाबुक चलाया। इस दौरान 12 से अधिक फड़-खोखे मौके से हटवाए गए। अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी कि यदि उन्होंने मौके पर दोबारा कब्जा किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर शहर को संवारा जा रहा है। सड़कें चौड़ी की जा रही हैं। अब जाकर हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के गेट पर लंबे समय से चले आ रहे अतिक्रमण पर भी ध्यान गया। स्टेशन से बाहर निकलते ही अजीब सा दृश्य देखने को मिलता था।

 

माना गया कि रेलवे स्टेशन से बाहर आने वाले खिलाड़ियों में इसकी नकारात्मक छवि बनेगी। इसके चलते प्रशासन ने इस छवि को दूर करने की योजना बनाई। बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी नगर निगम और पुलिस के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। सिटी मजिस्ट्रेट बाजपेयी ने बताया कि मौके पर 12 से अधिक फड़-खोखे लगे हुए थे। कई लोगों ने मौके पर पक्के टिन शेड भी बनाए थे। इससे रेलवे स्टेशन के गेट की सुंदरता और आवाजाही प्रभावित हो रही थी। उन्होंने बताया कि हल्द्वानी रेलवे स्टेशन में उतरने वाले खिलाड़ियों को किसी तरह की दिक्कतें न हों, इसे देखते हुए बुधवार को मौके से अतिक्रमण हटाया गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!