उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार बैंक के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन……

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में डॉ.पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार गढ़वाल तथा एचडीएफसी बैंक के संयुक्त  तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज कोटद्वार में किया गया । रक्तदान शिविर का उद्घाटन प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार तथा आर्य समाज मंदिर के प्रधान श्री राजेंद्र ग्रोवर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस अवसर पर रक्तदान हेतु उपस्थित हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों व अन्य दान कर्ताओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने कहा कि रक्तदान करने से दिल की सेहत में सुधार व अन्य बीमारियों का खतरा कम हो जाता है साथ ही आयरन की अतिरिक्त मात्रा भी नियंत्रित हो जाती है। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सरिता चौहान ने कहा कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा कम हो जाती है तो उन्हें किसी अन्य व्यक्ति से रक्त लेने की आवश्यकता पड़ जाती है

यह भी पढ़ें 👉  सागौन के वृक्ष काटने पहुंचे एक दर्जन से अधिक वन तस्करों और वनकर्मियों में फायरिंग, दो वन कर्मी घायल……

ऐसी आकस्मिक स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए जनमानस को रक्तदान हेतु आगे आना चाहिए, कार्यक्रम अधिकारी डॉ.रोशनी असवाल ने कहा कि रक्तदान से कई रोगियों को जीवन दान दिया जा सकता है वर्तमान समय में  टेक्नोलॉजी की मदद से प्लेटलेट्स,प्लाज्मा, आर.बी.सी.आदि अलग करके यथास्थिति में जरूरतमंद लोगों को मुहैया कराया जा सकता है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा कि रक्तदान महादान होता है

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बाइक सवार बदमाशों ने छीनी महिला की चेन, कोतवाली से 200 मीटर दूर घटना को दिया अंजाम.....

सभी लोगों को रक्तदान करना चाहिए यह ऐसा दान है कि जिसमें दान करने वाले को भी नहीं पता होता कि उसके अमूल्य रक्त से किसको जीवनदान मिल रहा है इसलिए सही मायने में यह दान महादान कहलाता है। रक्तदान शिविर  सिटी ब्लड बैंक देहरादून के सहयोग से संपन्न हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में दो बेटियों से दुष्कर्म, इंस्टाग्राम के बहाने दोस्ती कर बनाए शारीरिक संबंध……

 

रक्तदान शिविर में कोटद्वार के  समाज सेवी श्री दलजीत सिंह एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक श्री प्रशांत वर्मा, शाखा संचालक श्री सौरभ रमोला ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की , इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी तथा महाविद्यालय के श्री वीरेंद्र सिंह सैनी श्री मुकेश कंडारी  श्री कुलदीप सिंह रावत व जितेंद्र डबराल एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

Leave a Reply