अल्मोड़ा उत्तराखण्ड सियासत

अल्मोड़ा जिले की विधानसभाओं में पुलिस अफसरों को सौंपी कमान

ख़बर शेयर करें -

— चुनाव में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त, 06 विधानसभाओं को 93 सेक्टरों में बांटा

अल्मोड़ा-(एम सलीम खान) अल्मोड़ा, उदय प्रभात संवाददाता: अल्मोड़ा जनपद की सभी 06 विधानसभा क्षेत्रों को सुरक्षा की दृष्टि से 93 सेक्टरों व 22 जोनों में बांटा गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी ने विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सफलापूर्वक संपन्न कराने के लिए यह कदम उठाया है और हर विधानसभा के लिए प्रभारी बनाकर पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. मंजूनाथ टीसी चुनाव के मद्देनजर जिले की सभी 06 विधानसभाओं में कड़े सुरक्षा प्रबंध करने में जुटे हैं, ताकि चुनाव निर्विघ्न व निर्भय माहौल में निबट सकें। इसी क्रम में उन्होंने चुनाव ड्यूटी के लिए जिले में तैनात एसडीआरएफ देहरादून के अपर पुलिस अधीक्षक मिथिलेश कुमार को सुपर जोनल अधिकारी नियुक्त किया है। इनके अलावा सभी विधानसभाओं में प्रभारी राजपत्रित अधिकारी नियुक्त किए हैं। इसके साथ ही

यह भी पढ़ें 👉  कुंडेश्वर रोड स्थित समर स्टडी सिटी हॉल के सक्षम व दीपांशी का अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयन

 

सभी प्रभारियों के साथ गोष्ठी करते हुए जरूरी निर्देश दिए हैं। उन्होंने तत्काल प्रभाव से आवंटित विधानसभा क्षेत्र में कार्यभार संभालकर सम्बन्धित प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश ​दिए। एसएसपी ने उन्हें निरोधात्मक कार्यवाहियों में तेजी लाने, बूथों एवं पोलिंग सेन्टरों का जायजा लेने, चुनाव आयोग के दिशा—निर्देशों का अध्ययन कर उस अनुरूप जरूरी कदम उठाने, संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों का निरीक्षण करने तथा तस्करों व चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-बनभूलपुरा में 100 से ज्यादा घरों पर लगे लाल निशान, सर्वे के बाद अब चलेगा बुलडोजर......

 

बाक्स समाचार—1

——————

कहां किसे सौंपी जिम्मेदारी

1—द्वाराहाट— दीवान सिंह, पुलिस उपाधीक्षक 46वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर

2—सल्ट— राजेन्द्र सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, 31वीं वाहिनी पीएसी, रूद्रपुर

3-रानीखेत— तपेश चंद, पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत

4-सोमेश्वर— ओशिन जोशी, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन अल्मोड़ा

5—अल्मोड़ा— महेश चन्द्र, पुलिस उपाधीक्षक 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सरकारी अस्पतालों में सस्ता हुआ इलाज, एक्सरे से लेकर सीटी स्कैन तक का देना होगा कम शुल्क.......

6-जागेश्वर— राजन सिंह रौतेला, पुलिस उपाधीक्षक, अल्मोड़ा

बाक्स समाचार—2

निर्भय होकर डालें वोट—एसएसपी

 

एसएसपी अल्मोड़ा डा. मंजूनाथ टीसी ने आम जनमानस से अपील है कि वे निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा है कि अल्मोड़ा पुलिस निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है तथा चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्वों पर कड़ी नज़र रख कार्यवाही कर रही है। उन्होंने कहा है कि यदि किसी क्षेत्र या आस-पास चुनाव को प्रभावित करने वाली गतिविधियां होती हैं, तो उसकी सूचना तत्काल प्रभारियों व पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 9411112981 पर दे सकते हैं।

Leave a Reply