खटीमा- 2 जून 2022 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को हल्द्वानी से प्रस्थान कर खटीमा पहुंचे श्री धामी के राधा स्वामी सत्संग व्यास मैदान ने हेलीपैड पर पहुंचने पर पूर्व विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा मंडी चेयरमैन नंदन सिंह खड़ायत कमलेन्द सोमवाल जिलाधिकारी युगल किशोर पंत एसएसपी मंजूनाथ टीसी मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई के अलावा अमित पांडे संतोष अग्रवाल आदि शामिल थे इसके उपरात धामी अपने काफिले के साथ नगला तराई की ओर प्रस्थान किया
रास्ते में श्री धामी ने राजकुमार शर्मा के आगरा चाट भंडार पर रुक कर गोलगप्पे का स्वाद लियाइस दौरान दो बालिकाओं नाव्या व इवीका अग्रवाल ने ठेले पर पहुंचकर सीएम सिक्योरिटी से मुख्यमंत्री धामी से बात करने में सेल्फी लेने की इच्छा जाहिर की बालिकाओं को अपने और आतुर देखकर मुख्यमंत्री ने उन्हें अपने पास बुलाया और बालिकाओं से उनका नाम पूछाने के साथ ही उनसे विद्यालय एवं शिक्षा के बारे में जानकारी ली
उन्होंने बालिकाओं को पूरी मेहनत एवं मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया उन्होंने बालिकाओं को आशीर्वाद दिया व और उनके साथ सेल्फी खिंचवाई लगभग 10 मिनट के पश्चात काफिला फाइवरर कंपनी की और बड़ा गया रेलवे फाटक के नजदीक परिचित चिरौंजी लाल व नंदूक लाल को देखकर काफिला रोककर उनसे मुलाकात की व उनके हालचाल जाने तत्पश्रात धामी ने फाइबर कंपनी पहुंच कर जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की वे समस्याएं सुनी

